11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की सड़कों पर लगा डेढ़ फीट पानी

मुजफ्फरपुर: बेमौसम हुई बारिश ने शहर के नाला उड़ाही की पोल खोल दी है. सोमवार को दोपहर मात्र 40 मिनट हुई बारिश से ही शहर की सभी सड़कों पर एक से डेढ़ फीट तक पानी लग गया है. इसके कारण पूरा शहर जलमगA है. नाला व सड़क में कोई अंतर नहीं दिख रहा है. सड़क […]

मुजफ्फरपुर: बेमौसम हुई बारिश ने शहर के नाला उड़ाही की पोल खोल दी है. सोमवार को दोपहर मात्र 40 मिनट हुई बारिश से ही शहर की सभी सड़कों पर एक से डेढ़ फीट तक पानी लग गया है.

इसके कारण पूरा शहर जलमगA है. नाला व सड़क में कोई अंतर नहीं दिख रहा है. सड़क किनारे ओपेन नाला होने के कारण लोग उसमें धड़ाम-धड़ाम गिर रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि नगर निगम शहरवासी को साफ-सफाई व नाला उड़ाही के नाम पर सिर्फ धोखा दे रहा है. नगर निगम का पिछले एक माह में स्पेशल गैंग से नाला उड़ाही का जो दावा किया गया, उसकी पोल खुल गयी है.

शहर में अबतक जहां कभी पानी नहीं लगा था, उन सड़कों पर भी बेमौसम हुई बारिश में एक फीट तक पानी जमा हो गया है. इसके अलावा शहर के कई गली-मोहल्ले भी जलमगA हो गये हैं. वार्ड सात के पार्षद राजा विनीत सोमवार की शाम रेलवे लाइन के आसपास के मोहल्ले में जमा पानी निकालने की शिकायत लेकर नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के पास पहुंच गये.

कागज पर हो रही उड़ाही. नगर आयुक्त के निर्देश पर बारिश पूर्व शुरू हुई शहर के नाले की उड़ाही सिर्फ कागज पर ही है. अगर अंचल इंस्पेक्टर व वार्ड जमादार सही तौर पर नाले की उड़ाही कराये होते तो सालों से जिन सड़कों पर जलजमाव हो रहा है. उसमें से एक भी सड़क ऐसा होता, जिस पर पानी नहीं लगता. घिरनी पोखर व जवाहर लाल रोड में तो नाला का पानी सड़क पर बह रहा है. सुतापट्टी, मोतीझील, इस्लामपुर व तिलक मैदान रोड का इलाका भी पूरी तरह से जलमगA है. इससे स्पष्ट है कि अंचल इंस्पेक्टर व वार्ड जमादार स्पेशल गैंग से नाले की उड़ाही करने के बजाय निगम को गलत रिपोर्ट देकर अपनी पॉकेट को गरम करने में जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें