मुजफ्फरपुर: डॉ राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज में सोमवार को दर्जनों छात्रों ने जम कर हंगामा किया. वे लोग ग्यारहवीं की जांच परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग कर रहे थे.
छात्रों का नेतृत्व एनएसयूआइ के कॉलेज अध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष मो शाहिद कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक तरफ अधिकांश कॉलेजों में जांच परीक्षा शुरू हो चुकी है, वहीं कॉलेज प्रशासन अब तक तिथि भी नहीं घोषित कर सकी है.
इससे छात्र-छात्राओं में संशय की स्थिति कायम है. वे रोजाना कॉलेज का चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने जल्द परीक्षा की तिथि घोषित नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. प्रदर्शन में सुशांत, रितिक राज, सुधीर, अभिजित, राजेश, मनी, मो अली, फरीद, पवन, आशुतोष, काजल, हिमांशु, नेहा, ज्योति, मुराद सहित दर्जनों छात्र शामिल थे.