मुजफ्फरपुर: प्रॉपर्टी टैक्स के नये दर का विरोध नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में मुखर होने लगा है. इसी क्रम में सोमवार को वार्ड-दो के लोगों ने बढ़े दर से टैक्स देने से इनकार कर दिया है. वार्ड के चांदनी चौक स्थित अयोध्या नगर विकास समिति ने इस संबंध में नगर आयुक्त को आवेदन दिया है.
मोहल्ले के सुरेश प्रसाद सिंह, प्रणय कुमार सिंह, दुर्गा कांत सिंह, रोशनी देवी, रीता देवी, नव किशोर सिंह, ब्रजेश सिंह सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि अयोध्या नगर कॉलोनी की स्थापना बीस वर्ष पहले हुई. नगर निगम को नियमित टैक्स देने के बाद भी यहां सड़क व नाले की सुविधा नहीं है. इसके कारण जलजमाव की स्थिति बनी रहती है.
काफी दिनों तक पानी जमा रहने के कारण लोग बीमार होते हैं. लोगों ने बताया कि टैक्स का नया दर हमलोग नहीं देंगे. कारण मोहल्ले में निगम की ओर से कोई सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी है. लोगों का गुस्सा इस बात से है कि आज तक पदाधिकारी व कर्मचारी मोहल्ले की खराब हालात देखने तक नहीं पहुंचे.