शहर की करीब पांच लाख की आबादी वाले इलाके को निगम ने 49 वार्डो में बांटा है, लेकिन जलापूर्ति के लिए मात्र 24 पंप ही शहर में लगे हैं. गरमी से पहले ही इनमें से आधा दर्जन पंप हर वर्ष खराब हो जाते हैं. इस वर्ष गरमी से पहले माड़ीपुर सर्किट हाउस व कलमबाग चौक के समीप स्थित खबड़ा पंप ने जवाब दे दिया है. इन दोनों पंप से बालू के साथ मिट्टी निकल रही है. निगम इन दोनों पंप से पानी की आपूर्ति फिलहाल बंद किये हुए है.
Advertisement
कैसे मिलेगा पानी, आबादी पांच लाख, पंप महज 24
मुजफ्फरपुर: गरमी की धमक के साथ शहर के ऊंचाई वाले इलाके का जलस्तर बड़ी तेजी से नीचे जाने लगा है. इससे इस वर्ष गरमी से पहले ही शहरवासियों को पेयजल संकट की चिंता सताने लगी है. दो माह बाद तपती गरमी में जल संकट की समस्या का समाधान कैसे हो? पानी के लिए हाहाकार नहीं […]
मुजफ्फरपुर: गरमी की धमक के साथ शहर के ऊंचाई वाले इलाके का जलस्तर बड़ी तेजी से नीचे जाने लगा है. इससे इस वर्ष गरमी से पहले ही शहरवासियों को पेयजल संकट की चिंता सताने लगी है. दो माह बाद तपती गरमी में जल संकट की समस्या का समाधान कैसे हो? पानी के लिए हाहाकार नहीं रहे. लोग वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश जुटे हैं, लेकिन नगर निगम को अभी इसकी कोई चिंता-फिक्र नहीं है. निगम अभी भी गरमी आने के इंतजार में है.
गरमी में पानी सप्लाइ में किसी तरह की कोई समस्या नहीं उत्पन्न हो, इसके लिए पानी सप्लाइ सेक्शन के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया हूं. खबड़ा पंप से मिट्टी निकलने की शिकायत मिली है. इंजीनियरों को मरम्मत का निर्देश दिया गया है. बाकी जो पंप हैं, उसकी देखभाल के लिए हर जगह कर्मचारियों की तैनाती की जा चुकी है.
हिमांशु शर्मा नगर आयुक्त, मुजफ्फरपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement