Advertisement
वेतनमान को 27 से आंदोलन
मुजफ्फरपुर: जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन का शंखनाद कर दिया है. नियोजित शिक्षक संघ के संयोजक अभय कुमार निर्भय, पवन कुमार प्रतापी व प्रभात रंजन ने कहा है कि वेतनमान से कम पर कोई समझौता नहीं होगा. शिक्षकों ने बताया कि नियोजित शिक्षकों को भी […]
मुजफ्फरपुर: जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन का शंखनाद कर दिया है. नियोजित शिक्षक संघ के संयोजक अभय कुमार निर्भय, पवन कुमार प्रतापी व प्रभात रंजन ने कहा है कि वेतनमान से कम पर कोई समझौता नहीं होगा.
शिक्षकों ने बताया कि नियोजित शिक्षकों को भी नियमित शिक्षकों की तरह केंद्रीय तर्ज पर वेतनमान, प्रोन्नति और स्थानांतरण को लागू करने के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया है. इसके तहत 27 मार्च को प्रखंडों में प्रदर्शन किया जायेगा. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौपेंगे.
संयोजक श्री निर्भय ने बताया कि एक लंबे समय से नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्तो पर वेतनमान की लड़ाई चल रही है. बताया गया कि पूर्व में भी राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के संघर्ष से शिक्षकों को कई सुविधाएं प्राप्त हुई है. जिला मुख्यालय से लेकर पटना तक प्रदर्शन की योजना तैयार की गयी है.
उधर, दामुचक स्थित शिवपुरी कार्यालय में बुधवार को बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई. महासचिव अखिलेश कुमार सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नियोजित शिक्षकों के वेतनमान को लेकर आंदोलन की तैयारी पूरी हो गयी है. 27 मार्च को डीपीओ स्थापना के समक्ष मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जायेगा. कोषाध्यक्ष मायाशंकर कुमार ने कहा, आंदोलन के तीसरे चरण में 30 मार्च को विधानसभा के समक्ष शिक्षक आमरण अनशन पर बैठेंगे. बैठक के दौरान नीरज द्विवेदी, कामेश्वर पांडेय, प्रदीप कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
परिवर्तनकारी संघ के बैनर तले होगा आंदोलन
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले वेतनमान को लेकर 27 मार्च को जिले के नियोजित शिक्षक जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे. बुधवार को शिवपुरी दामुचक कार्यालय में प्रखंड प्रभारी एवं प्रखंड अध्यक्षों की बैठक हुई जिसमें आंदोलन की तैयारियों पर चर्चा हुई. संघ के प्रेस प्रभारी लखन लाल निषाद ने बताया कि वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन की पूरी तैयारी हो गयी है. बैठक के दौरान प्रवीण कुमार, शमशाद अहमद, शाहिल, हिमांशु शेखर, राजेश यादव आदि शिक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement