11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो थानेदार समेत पांच पुलिस कर्मियों को अवार्ड

मुजफ्फरपुर: डीजीपी पीके ठाकुर ने सराहनीय कार्य के लिए मिठनपुरा थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, सर्विलांस शाखा में तैनात एसआइ मदन कुमार सिंह, पारू थानाध्यक्ष शफीर आलम,बोचहां थाना में तैनात प्रभात रंजन सक्सेना व मीनापुर के जमादार बबन प्रधान को पुरस्कृत किया गया है. एसआइ रैंक के सभी पदाधिकारी को पंद्रह-पंद्रह सौ रुपये व प्रशस्ति पत्र, […]

मुजफ्फरपुर: डीजीपी पीके ठाकुर ने सराहनीय कार्य के लिए मिठनपुरा थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, सर्विलांस शाखा में तैनात एसआइ मदन कुमार सिंह, पारू थानाध्यक्ष शफीर आलम,बोचहां थाना में तैनात प्रभात रंजन सक्सेना व मीनापुर के जमादार बबन प्रधान को पुरस्कृत किया गया है.

एसआइ रैंक के सभी पदाधिकारी को पंद्रह-पंद्रह सौ रुपये व प्रशस्ति पत्र, जमादार को बारह सौ रुपये का इनाम दिया गया है. मिठनपुरा थानेदार को सकरा थानाध्यक्ष के पद पर तैनाती के दौरान ट्रक लूट की घटना को 72 घंटे के अंदर सुलझाने के लिए पुरस्कृत किया गया है.

घटना में शामिल अपराधियों के साथ ट्रक व लूट का माल को वैशाली जिला से बरामद कर लिया गया था. एसआइ मदन कुमार सिंह को अपहृत बच्चे की चौबीस घंटे के अंदर बरामदगी व शातिर नक्सली देवेंद्र सहनी उर्फ रत्नाकर के मामा के घर से साढ़े पांच लाख रुपये नगद , सिलिंडर बम बरामदगी के लिए पुरस्कृत किया गया है. लोक सभा चुनाव के समय मीनापुर थानाध्यक्ष के पद पर मदन सिंह तैनात थे.
सूचना मिली थी कि रत्नाकर सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के टेंगरारी धपहर टोला स्थित अपने मामा राम किशोर सहनी के घर आने वाला है. सूचना मिलने पर तत्कालीन सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष शफीर आलम के साथ छापेमारी की गयी, जहां से लाखों नगदी, नक्सली साहित्य व बम बरामद किया गया था. सितंबर माह में मीनापुर से ही सात साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया था. तत्कालीन थानाध्यक्ष मदन कुमार सिंह, जमादार बबन प्रधान व बोचहां के एसआइ प्रभात रंजन सक्सेना छापेमारी कर बच्चे व अपहर्ता को सकुशल बरामद कर लिया था. इन सभी को पुरस्कृत करने के लिए एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने अनुशंसा की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें