वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमानवाधिकार संस्थान की बैठक बैंक रोड में हुई. इसमें शहर के वार्ड पार्षद व अन्य लोग शामिल हुए. अध्यक्षता संगठन के महासचिव मो इश्तेयाक व संचालन संजीव चौहान ने किया. इसमें प्राइवेट स्कूलों द्वारा बच्चे व अभिभावकों के शोषण के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनायी गयी. निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए वार्ड स्तर पर अभियान शुरू करने का फैसला हुआ. लोगों ने एक स्वर में कहा, निजी स्कूलों के शोषण के खिलाफ एकजुट होने का समय आ गया है. पढ़ाई के बदले अनावश्यक फीस पर रोक लगाने के लिए सभी को मतभेद भुलाकर सामने आना होगा. वार्ड पार्षद त्रिभुवन राय ने कहा, शिक्षा माफिया बेखौफ हो गये हैं. प्रशासन से इनकी मिलीभगत है. वार्ड पार्षद अंजार व शीतल गुप्ता ने कहा, हम लोग जनता के प्रतिनिधि हैं, इसलिए इस तरह के शोषण से लोगों को मुक्त कराना हमारा दायित्व है. वार्ड पार्षद रामनाथ गुप्ता ने कहा, इस अभियान से सांसदों व विधायकों को भी जोड़ना होगा. इस मौके पर आसिफ इकबाल, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव झा, मो राजा, राजेश् राम, आनंद महतो, महेश महतो, रेयाज अंसारी, कमल किशोर प्रसाद ने निजी स्कूलों के अनावश्यक फीस वसूली पर आक्रोश व्यक्त किया.
Advertisement
प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगायेंगे लगाम
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमानवाधिकार संस्थान की बैठक बैंक रोड में हुई. इसमें शहर के वार्ड पार्षद व अन्य लोग शामिल हुए. अध्यक्षता संगठन के महासचिव मो इश्तेयाक व संचालन संजीव चौहान ने किया. इसमें प्राइवेट स्कूलों द्वारा बच्चे व अभिभावकों के शोषण के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनायी गयी. निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement