फोटो : दीपक मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के 17 महिला बंदी व 3 पुरुष बंदी ने छठ व्रत किया है. जेल के अंदर बने पक्की तालाब में इन व्रतियों ने बुधवार को डूबते भगवान भाष्कर को अर्घ दिया. व्रती महिला व पुरुष बंदियों को जेल के अंदर ही जेल प्रशासन ने सारी सुविधाएं मुहैया करायी हैं. केंद्रीय अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि महिला बंदियों को जेल प्रशासन की ओर से साड़ी, साया और ब्लाउज व पुरु ष व्रती के लिए धोती, गंजी और गमछा मुहैया कराया गया है. छठ पर्व के प्रसाद का सारा सामान भी जेल प्रशासन द्वारा व्रती बंदियों को उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि हर साल जेल में मुस्लिम बंदी भी छठ व्रत करते आये हैं. इस बार भी एक मुस्लिम बंदी हसमत अंसारी चैती छठ किया है. ये बंदी कर रहे हैं छठजयलाल भगत, हसमत अंसारी, संजय दास, कलवा देवी, शकुंती देवी, आशा देवी, यशोदा देवी, चमेली देवी, चिंता देवी, चंचल देवी, रंजू देवी, रंजू कुमारी, मधु देवी, किरण देवी, भगवंती देवी, पानो देवी, बिंदु देवी, बच्ची देवी, बेबी देवी, शारदा देवी.
BREAKING NEWS
Advertisement
जेल में 20 महिला व पुरुष ने दिया भगवान भास्कर को अर्घ
फोटो : दीपक मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के 17 महिला बंदी व 3 पुरुष बंदी ने छठ व्रत किया है. जेल के अंदर बने पक्की तालाब में इन व्रतियों ने बुधवार को डूबते भगवान भाष्कर को अर्घ दिया. व्रती महिला व पुरुष बंदियों को जेल के अंदर ही जेल प्रशासन ने सारी सुविधाएं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement