फोटो : माधव – न्यू स्ट्रीट वेंडर ऑफ इंडिया नामक संस्था कर रही फुटपाथी दुकानदारों का सर्वे – नगर आयुक्त ने फुटपाथ दुकानदारों व संस्था के साथ की बैठक – नगर भवन में अगले सप्ताह से दुकानदारों का किया जायेगा पंजीयन संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर के फुटपाथी दुकानदारों का सर्वे होगा. इसके लिए न्यू स्ट्रीट वेंडर ऑफ इंडिया नामक संस्था को लगाया गया है. सरकार से मंजूरी के बाद नगर निगम ने भी संस्था को सर्वे कर फुटपाथी दुकानदारों का पंजीयन करने को हरी झंडी दी है. मंगलवार को इसको लेकर शहर के फुटपाथी दुकानदारों, फुटपाथी दुकानदार संघ के पदाधिकारियों व नगर निगम के बीच वेंडिंग जोन को लेकर एक बैठक हुई. इसमें चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोती लाल छापडि़या, डूडा के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार मिश्र समेत करीब दो दर्जन लोग शामिल हुए. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने फुटपाथी दुकानदारों को जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है ताकि निगम की ओर से भविष्य में बनायी जाने वाली वेंडिंग जोन में उन्हें जगह दी जा सके. नगर आयुक्त ने कहा कि जिन फुटपाथी दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, उन्हें निगम कोई सुविधा नहीं देगी. नगर आयुक्त ने फुटपाथी दुकानदारों को अतिक्रमण कर सड़क पर दुकान लगाने एवं गंदगी फैलाने को लेकर चेतावनी भी दी है. इधर, न्यू स्ट्रीट वेंडर ऑफ इंडिया नामक संस्था को नगर भवन में जगह दी गयी है. यहां शहर के फुटपाथी दुकानदारों का पंजीयन होगा. इससे पहले संस्था को पूरे शहर में प्रचार-प्रसार कराने को कहा गया है.
Advertisement
वेंडिंग जोन में रजिस्टर्ड फुटपाथी दुकानदारों को ही मिलेगी जगह
फोटो : माधव – न्यू स्ट्रीट वेंडर ऑफ इंडिया नामक संस्था कर रही फुटपाथी दुकानदारों का सर्वे – नगर आयुक्त ने फुटपाथ दुकानदारों व संस्था के साथ की बैठक – नगर भवन में अगले सप्ताह से दुकानदारों का किया जायेगा पंजीयन संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर के फुटपाथी दुकानदारों का सर्वे होगा. इसके लिए न्यू स्ट्रीट वेंडर ऑफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement