संवाददाता, मुजफ्फरपुरपांच दिन हड़ताल के बाद शुक्रवार को एलआइसी में कामकाज शुरू हुआ. मार्च क्लोजिंग को लेकर सुबह से ही एलआइसी के ग्राहकों की भारी भीड़ मंडल कार्यालय में उमड़ी. लोगों को प्रीमियम जमा करने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा. इस कारण कुछ देर तक कसमकश की स्थिति थी. वहीं अभिकर्ताओं के पास कई बीमा पॉलिसी की राशि जमा थी. वे भी ग्राहकों के प्रीमियम जमा करने पहुंचे थे. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. दोपहर में करीब एक बजे के बाद धीरे-धीरे भीड़ थोड़ी कम हुई. देर शाम तक कार्यालय में काम चलता रहा. 24 को एलआइसी प्रबंधन से होगी वार्ताएलआइसी प्रबंधन ने लियाफी यूनियन नेताओं को 24 मार्च को वार्ता के लिए बुलाया है. इसमें उनकी प्रमुख मांगों पर विचार किया जायेगा. इसको लेकर यूनियन ने 21 मार्च तक प्रस्तावित भूख हड़ताल को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया. उक्त जानकारी मंडल सचिव प्रभात कुमार ने दी. मंडल अध्यक्ष व महासचिव ने मंडल के 17000 अभिकर्ताओं को इस चरणबद्ध आंदोलन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया.
Advertisement
एलआइसी प्रीमियम जमा करने में छूट गये पसीने
संवाददाता, मुजफ्फरपुरपांच दिन हड़ताल के बाद शुक्रवार को एलआइसी में कामकाज शुरू हुआ. मार्च क्लोजिंग को लेकर सुबह से ही एलआइसी के ग्राहकों की भारी भीड़ मंडल कार्यालय में उमड़ी. लोगों को प्रीमियम जमा करने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा. इस कारण कुछ देर तक कसमकश की स्थिति थी. वहीं अभिकर्ताओं के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement