Advertisement
डिजनीलैंड मेले का हिसाब नहीं दे पाये सचिव
मुजफ्फरपुर : ओरियेंट क्लब में अन्य गड़बड़ियों के साथ हर साल लगने वाले डिजनीलैंड मेले को लेकर भी सवाल उठते रहे. इसमें सचिव अनिल कुमार बसाक को निशाना बनाया जाता रहा. सचिव की ओर से जो उत्तर सहायक निबंधक महानिरीक्षक को दिया गया है, उसमें मेले का जिक्र तो किया गया है, लेकिन किसी तरह […]
मुजफ्फरपुर : ओरियेंट क्लब में अन्य गड़बड़ियों के साथ हर साल लगने वाले डिजनीलैंड मेले को लेकर भी सवाल उठते रहे. इसमें सचिव अनिल कुमार बसाक को निशाना बनाया जाता रहा. सचिव की ओर से जो उत्तर सहायक निबंधक महानिरीक्षक को दिया गया है, उसमें मेले का जिक्र तो किया गया है, लेकिन किसी तरह की गड़बड़ी की बात नहीं की गयी.
लेकिन यह नहीं बताया गया है कि मेले से हर साल कितना पैसा क्लब को मिलता है. इससे संबंधित कागजात भी नहीं लगाये गये हैं. जबकि सहायक निबंधक महानिरीक्षक तिरहुत प्रमंडल ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा था कि डिजनीलैंड मेला से रोज तीन से चार हजार रुपये के हिसाब से एग्रीमेंट किया जाता है.
और हर साल दो महीने तक मेला चलता है, लेकिन इसका किसी तरह का हिसाब उन्हें नहीं दिया गया. जांच रिपोर्ट में उन्हें लिखा था कि दो लाख 40 हजार रुपये हर साल आय-व्यय पंजी में नहीं दिखाये जाते हैं. इसका हिसाब भी नहीं दिया जाता है. इधर, सचिव के खिलाफ शिकायत करने वाले क्लब के सदस्यों ने एसडीओ पूर्वी के यहां 16 फरवरी को एक आवेदन दिया. आवेदन अजय कुमार पालित की ओर से दिया गया. उसमें कहा गया है कि क्लब की जमीन के पट्टे संबंधित जमीन संबंधी कागजात सचिव से बराबर मांगे जाते रहे हैं, लेकिन उन्होंने नहीं दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement