11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिस्टेंस ने जारी किया एमफिल का मेरिट लिस्ट

मुजफ्फरपुर. विवि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने गुरुवार को एमफिल में नामांकन के लिए पंद्रह विषयों का मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. लिस्ट में बॉटनी के चार, रसायन के तेरह, वाणिज्य के बारह, कंप्यूटर साइंस के चौदह, अर्थशास्त्र के सोलह, अंग्रेजी के बारह, भूगोल के चौदह, हिंदी के बारह, गृह विज्ञान के सत्रह, प्रबंधन के […]

मुजफ्फरपुर. विवि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने गुरुवार को एमफिल में नामांकन के लिए पंद्रह विषयों का मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. लिस्ट में बॉटनी के चार, रसायन के तेरह, वाणिज्य के बारह, कंप्यूटर साइंस के चौदह, अर्थशास्त्र के सोलह, अंग्रेजी के बारह, भूगोल के चौदह, हिंदी के बारह, गृह विज्ञान के सत्रह, प्रबंधन के सत्रह, गणित के सात, भौतिकी के अठारह, संस्कृत के बारह, समाजशास्त्र के ग्यारह व उर्दू के दस अभ्यर्थी शामिल हैं. कंप्यूटर साइंस में सात व प्रबंधन में एक छात्र को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है. मेरिट लिस्ट निदेशालय के आधिकारिक वेबसाइट (६६६.ििीु१ंु४.ल्ली३) पर भी उपलब्ध है. प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार ने बताया कि सभी कोर्स में नामांकन के लिए आखिरी तारीख 31 मार्च निर्धारित है. परंपरागत कोर्स में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं को निदेशक के नाम से पच्चीस हजार रुपये व कंप्यूटर साइंस एवं प्रबंधन के छात्र-छात्राओं को तीस हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट लाना होगा. बैंक ड्राफ्ट निदेशक दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के नाम से होना अनिवार्य है. छात्रों को पीजी के प्रमाण पत्र भी लाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें