13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी में रातभर रकने के बाद सोलर इम्पल्स-2 ने भरी म्यामां के लिए उड़ान

वाराणसी, 19 मार्च :भाषा: ‘बिना ईंधन’ एवं सौर उर्जा से चलने वाले दुनिया के एकमात्र विमान ‘सोलर इंपल्स-2’ ने वाराणसी मंे रातभर रकने के बाद आज म्यामां के लिए उड़ान भरी. इसके साथ ही विश्व की यात्रा पर निकले इस विमान की भारत की एक सप्ताह लंबी यात्रा समाप्त हो गई. विमान ने सुबह करीब […]

वाराणसी, 19 मार्च :भाषा: ‘बिना ईंधन’ एवं सौर उर्जा से चलने वाले दुनिया के एकमात्र विमान ‘सोलर इंपल्स-2’ ने वाराणसी मंे रातभर रकने के बाद आज म्यामां के लिए उड़ान भरी. इसके साथ ही विश्व की यात्रा पर निकले इस विमान की भारत की एक सप्ताह लंबी यात्रा समाप्त हो गई. विमान ने सुबह करीब पांच बजकर 22 मिनट पर वाराणसी हवाईअड्डे से उड़ान भरी। इस विमान को सह पायलट एवं परियोजना के अध्यक्ष बरट्रांड पिकार्ड उड़ा रहे हैं. विमान वाराणसी में करीब आठ घंटे रका. सोलर इम्पल्स के सीईओ और पायलट आंद्रे बोर्शबर्ग इस विमान को अहमदाबाद से वाराणसी लाए थे. विमान 13 घंटे में अहमदाबाद से वाराणसी पहुंचा था। विमान कल रात साढ़े आठ बजे के बाद बाबतपुर में लाल बहादुर शास्त्री हवाईअड्डे पहुंचा। अहमदाबाद में विमान और उसके चालक दल के सदस्य एक सप्ताह के लिए रुके थे. विमान ने वाराणसी के लिए उड़ान भरते समय करीब 5,200 मीटर की न्यूनतम उंचाई बनाए रखी. विमान 10 मार्च को अहमदाबाद पहुंचा था। इसने नौ मार्च को आबू धाबी से यात्रा शुरु की थी. स्विट्जरलैंड के सह पायलट पिकार्ड विमान को मस्कट से अहमदाबाद लेकर आए थे जबकि बोर्शबर्ग इसे अहमदाबाद से वाराणसी लाए. ऐसा दावा किया जा रहा है कि सोलर इम्पल्स ईंधन की एक बूंद का भी इस्तेमाल किए बिना केवल सौर उर्जा से दिन और रात में उड़ान भरने वाला पहला विमान है. एसआई-2 म्यामां के मांडले से चीन के चोंगछिंग एवं नानचिंग और फिर अमेरिका के लिए उड़ान भरेगा. भाषासिम्मी नेत्रपाल प्रादे303191008 दि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें