मनियारी. थाना क्षेत्र के अमरख गांव में शानिवार की देर रात पत्नी व ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर गरीबन पासवान (28) ने गले में फंदा डालकर आत्म हत्या कर ली. हालांकि मामले में किस ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि आत्म हत्या की जानकारी मिली है. परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया है. मामले में रविवार को एएसआइ अरविंद कुमार सिंह को जांच का जिम्मा दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया है कि शुक्रवार को गरीबन पासवान की पत्नी ललिता देवी घर में रखे 65 हजार रुपया लेकर मायके मीनापुर थाना के खेमाई पट्टी चली गयी थी. जहां गरीबन पत्नी को बुलाने व पैसा मांगने गया था. पत्नी व ससुराल वालों से प्रताडि़त होकर वह निराश अपने घर लौट गया. जहां शनिवार की रात आत्म हत्या कर ली. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में रविवार को गरीबन की पत्नी मनियार थाना पहुंचकर मौखिक रूप से अपने पति के हत्या की आशंका प्रकट की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की रात जब वह घर गया तो वहां कोई नहीं था. सुबह में पड़ोस के बच्चों ने शोर मचाते हुए लोगों को बताया कि गरीबन का शव छत से लटका हुआ है. ग्रमाीणों ने शव को उतार कर दाह संस्कार कर दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
मनियारी में पत्नी की प्रताड़ना से तंग युवक ने की आत्म हत्या
मनियारी. थाना क्षेत्र के अमरख गांव में शानिवार की देर रात पत्नी व ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर गरीबन पासवान (28) ने गले में फंदा डालकर आत्म हत्या कर ली. हालांकि मामले में किस ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि आत्म हत्या की जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement