12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजा दरबार, लगा भक्तों का तांता

मुजफ्फरपुर: सूतापट्टी स्थित श्याम मंदिर में शनिवार को धूमधाम से श्याम बाबा का वार्षिकोत्सव मनाया गया. महोत्सव की शुरुआत सुबह 10.15 बजे 25 घंटे की अखंड ज्योति से हुई. उसके बाद श्याम महिला मंडल की 101 महिलाओं ने श्याम अखंड ज्योति पाठ का शुभारंभ किया. महिलाओं ने भजन कीर्तन कर श्याम बाबा की आराधना की. […]

मुजफ्फरपुर: सूतापट्टी स्थित श्याम मंदिर में शनिवार को धूमधाम से श्याम बाबा का वार्षिकोत्सव मनाया गया. महोत्सव की शुरुआत सुबह 10.15 बजे 25 घंटे की अखंड ज्योति से हुई. उसके बाद श्याम महिला मंडल की 101 महिलाओं ने श्याम अखंड ज्योति पाठ का शुभारंभ किया. महिलाओं ने भजन कीर्तन कर श्याम बाबा की आराधना की. वार्षिकोत्सव के मौके पर श्याम बाबा का दरबार फूलों से सजाया गया था. साथ ही बाबा का मोहक श्रृंगार भक्तों का मन मोह रहा था.

शाम में कोलकाता से आये गायक ललित सूरी व गायिका अर्चना के गाये भजनों का आनंद श्याम प्रेमियों ने उठाया. उन्होंने जब भगत के वश में है भगवान व म्हारो प्यारो लागे खाटू वालो श्याम रो भजन प्रस्तुत किया तो भक्त तालियां बजा कर श्याम धुन में खो गये. आचार्य विष्णु शर्मा ने भी खाटू में नाचे सारे नौ नौ ताल व आज्या आज्या रे सांवरिया चीर उठाज्या रे सांवरिया सुना कर भक्तों को झुमाया.

इस मौके पर रात्रि एक बजे से राजस्थानी मान्यता के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर केंद्रित भाव नृत्य नानी बाबा को मायरो प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के प्रेस प्रभारी आकाश कंदौर ने बताया कि रविवार को सुबह आठ बजे सुंदरकांड का पाठ व बाबा श्याम सरकार की झांकी निकाली जायेगी. कार्यक्रम के आयोजन में संयोजक राजेंद्र सुरेका, राधा देवी, सोनल खेतान, मीना केडिया, रेणु धानुका, नेहा सक्सेरिया, विजय जगनानी, संजय सर्राफ, अशोक खेतान, नवल सुरेका, जगदीश बंका, प्रदीप खंडेलिया, कन्हैया धानुका, तुलसी सिंघानिया सहित मंदिर कमेटी के कई सदस्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें