— गायघाट के बेरू आ पंचायत का मामला –घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग पर भड़के ग्रामीणगायघाट. प्रखंड के बेरूआ पंचायत में बन रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रविवार को फिर से रोक दिया. पिछले सप्ताह भवन निर्माण में घटिया निर्माण कार्य को देख ग्रामीणों ने काम बंद कराया था और डीडीसी को इसकी जानकारी दी थी. डीडीसी ने ग्रामीणों की शिकायत पर सहायक अभियंता अभयानंद शर्मा को जांच के लिए भेजा था. अभियंता ने भी ग्रामीणों के सामने मानक के विपरीत निर्माण कार्य बताया. साथ ही निर्माण सामग्री के नमूने को जांच के लिए ले गये. लेकिन पूर्व के काम में कोई सुधार किये संवेदक ने चुपचाप निर्माण कार्य शुरू करवा दिया. इससे ग्रामीणों में आक्र ोश उत्पन्न हो गया और काम को बंद करा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक निर्माण स्थल पर इंजीनियर आकर पूर्व के कामों में सुधार नहीं करायेंगे और प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगवाते, तब तक कार्य शुरू नहीं करने होने देंगे. पंचायत के मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह, पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण में व्यापक अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों के आवेदन को डीडीसी के पास भेजा गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य पर लगायी रोक
— गायघाट के बेरू आ पंचायत का मामला –घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग पर भड़के ग्रामीणगायघाट. प्रखंड के बेरूआ पंचायत में बन रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रविवार को फिर से रोक दिया. पिछले सप्ताह भवन निर्माण में घटिया निर्माण कार्य को देख ग्रामीणों ने काम बंद कराया था और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement