11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तक मेला : होली पर फैशन शो का रहा जलवा

फोटो ::: दीपक – मधुर संगीत की धुन ने भी लोगों को रिझाया. संवाददाता, मुजफ्फरपुर पुस्तक मेला में शुक्रवार को भव्य मंच पर टीम ऑफ पिंक कॉटेज के तत्वावधान में दर्जनों मॉडलों ने फैशन शो का जलवा बिखेरा. आयोजक कुंदन कुमार और सौरभ रंजन ने बताया कि यह शो होली पर आधारित था. तकरीबन तीन […]

फोटो ::: दीपक – मधुर संगीत की धुन ने भी लोगों को रिझाया. संवाददाता, मुजफ्फरपुर पुस्तक मेला में शुक्रवार को भव्य मंच पर टीम ऑफ पिंक कॉटेज के तत्वावधान में दर्जनों मॉडलों ने फैशन शो का जलवा बिखेरा. आयोजक कुंदन कुमार और सौरभ रंजन ने बताया कि यह शो होली पर आधारित था. तकरीबन तीन घंटे तक चले इस शो को देखने के लिए दर्शक दीर्घा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मधुर संगीत की धुन ने भी लोगों को रिझाया. छात्रों ने मारी बाजीलक्ष्य के तत्वावधान में शुक्रवार को अंतर विद्यालय क्विज प्रतियोगिता हुई. इसमें शहर के 16 स्कूलों की अलग-अलग 16 टीमों से फाइनल के लिए चयनित 4 टीम ने भाग लिया. स्कोरर एसके पुरी ने बताया कि मेगा फाइनल में अनुकूल कुमार व प्रत्युष दीप पहले, आशीष कुमार व अतुल कुमार दूसरे और शिवानी व शिवांगी तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया. वहीं ओपन क्विज के प्रीलिम्स में 21 टीम ने भाग लिया था. इसके फाइनल में भी 4 टीम प्रवेश की. इसमें मृत्युंजय कुमार व सूरज कुमार प्रथम तथा ओंकेश्वर कुमार व रूपेश कुमार द्वितीय स्थान पर रहे. दोनों ही प्रतियोगिताओं के विजेताओं समूह को सम्मानित किया गया. क्विज मास्टर डॉ प्रियेंदु सुमन थे. इसरो के वैज्ञानिक देंगे मार्गदर्शन शनिवार को पुस्तक मेला में लक्ष्य के तत्वावधान में करियर सेमिनार आहूत किया गया है. इसमें इसरो के वैज्ञानिक, आइआइटी विशेषज्ञों के अलावा मेडिकल एवं मैनेजमेंट के एक्सपर्ट द्वारा छात्रों को मार्गदर्शन कराया जायेगा. इस दौरान छात्र मन में उत्पन्न होने वाले सवालों को विषय विशेषज्ञों से पूछ भी सकते हैं. इसके पूर्व पूर्वाह्न में पेंटिंग प्रतियोगिता होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें