मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के माधो छपड़ा गांव के मदीना मसिजद से बुधवार की देर रात चोरों ने माइक, लाउडस्पीकर समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली. इस मामले में पूर्व सरपंच मो इदरीस कादरी, अमानत हुसैन ने करजा थाना में सनहा दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष अवनि भूषण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.राष्ट्रीय खाद्य योजना के सतर्कता कमेटी की बैठक में हंगामा– सतर्कता समिति के सदस्यों ने एसएफसी पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोपमड़वन. प्रखंड के आत्मा सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय खाद्य योजना के सतर्कता कमेटी की बैठक बीस सूत्री अध्यक्ष रामाज्ञा सहनी के अध्यक्षता में हुई. बैठक में सदस्यों ने हंगामा करते हुए कहा कि राज्य खाद्य निगम की लापरवाही के कारण मार्च में उपभोक्ताओं को राशन से वंचित रहना पड़ सकता है.वहीं सतर्कता सदस्यों ने इसके लिए राज्य खाद्य निगम को दोषी ठहराया. हंगामे को देख एमओ विजय कुमार झा ने कहा कि अभी तक की रिपोर्ट में ऐसी शिकायत सामने नहीं आयी है. तब सदस्य शांत हुए. सतर्कता समिति के सदस्यों ने राशन उठाव से संबंधित जानकारी बीडीओ व बीस सूत्री अध्यक्ष को उपलब्ध कराने की मांग की. सदस्यों ने आरोप लगाया कि अक्सर राशन कार्ड की अपेक्षा 20-25 उपभोक्त ाओं के राशन उठाव में कटौती कर दी जाती है. इससे जल्द से जल्द पूरा किया जाये. जिससे पीडीएस दुकानदारों की परेशानी दुर हो सके. वहीं अंत्योदय योजना के उपभोक्ताओं को नये वर्ष का राशन कार्ड उपलब्ध करायी जाये. बैठक में प्रमुख मो मोहसिन, बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, गणेश प्रसाद सिंह, शिव साह, शंभु सिंह, अजय ठाकुर आदि मौजूद थे.
Advertisement
करजा में मदीना मसजिद से लाउडस्पीकर चोरी
मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के माधो छपड़ा गांव के मदीना मसिजद से बुधवार की देर रात चोरों ने माइक, लाउडस्पीकर समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली. इस मामले में पूर्व सरपंच मो इदरीस कादरी, अमानत हुसैन ने करजा थाना में सनहा दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष अवनि भूषण ने बताया कि मामले की जांच की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement