Advertisement
छठे वेतनमान पर झूमे निगम कर्मी
मुजफ्फरपुर: नगर निगम के कर्मचारियों के लिए फरवरी 2015 का आखिरी बुधवार यादगार दिन साबित हुआ. आम्रपाली ऑडिटोरियम में मंच से जब मेयर वर्षा सिंह ने छठे वेतनमान की घोषणा की तो निगम के कर्मचारी खुशी से झूम उठे. इस खुशी के मौके पर कर्मचारियों ने फूल के माले से मेयर वर्षा सिंह, नगर आयुक्त […]
मुजफ्फरपुर: नगर निगम के कर्मचारियों के लिए फरवरी 2015 का आखिरी बुधवार यादगार दिन साबित हुआ. आम्रपाली ऑडिटोरियम में मंच से जब मेयर वर्षा सिंह ने छठे वेतनमान की घोषणा की तो निगम के कर्मचारी खुशी से झूम उठे. इस खुशी के मौके पर कर्मचारियों ने फूल के माले से मेयर वर्षा सिंह, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन, नगर विधायक सुरेश शर्मा, पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी सहित मंच पर बैठे सभी अधिकारियों को लाद दिया. बाजे गाजे के साथ सभी कर्मचारी झूमने लगे और बाहर निकलने पर जमकर होली खेली. एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी. बैठक में निगम के प्रशासनिक पदाधिकारी, सभी वार्ड पार्षद व कर्मचारी मौजूद थे.
मेयर ने कहा, जितने भी मास्टर रोल के कर्मचारी हैं, उन्हें नियमित करने को लेकर जल्द से जल्द फाइल सरकार के पास भेजी जायेगी ताकि उन्हें स्थायी कर्मचारी का पूरा लाभ मिल सके. दूसरी ओर से समान कार्य समान वेतन के तहत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का पारिश्रमिक बढ़ा कर 200 रुपये कर दिया गया है. मेयर ने कहा कि आज उन्हीं की मेहनत का नतीजा है कि नये असेसमेंट में वसूली चार करोड़ से बढ़कर दस करोड़ हो गयी है. अगर इसी तरह आप मेहनत करते रहे तो निगम का खजाना भी बढ़ेगा और शहर में विकास की गति तेज होगी.
दैनिक वेतनभोगियों ने किया हंगामा : समारोह में जब छठे वेतनमान की घोषणा की जा रही थी, तभी अचानक कुछ दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी हंगामा करने लगे. इसके बाद नगर आयुक्त ने मंच से उठकर कर्मचारियों को समझाकर हंगामा शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement