13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायिक कार्य का बहिष्कार

रक्सौल. अनुमंडल परिसर स्थित अधिवक्ता संघ के कार्यालय में गुरुवार को अधिवक्ता संघ की बैठक संघ के सचिव सुभाष चंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जिला विधिक संघ के सदस्य अधिवक्ता के साथ पुलिस द्वारा की गयी बर्बरता के विरोध में अधिवक्ता संघ ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया. मौके पर अधिवक्ता […]

रक्सौल. अनुमंडल परिसर स्थित अधिवक्ता संघ के कार्यालय में गुरुवार को अधिवक्ता संघ की बैठक संघ के सचिव सुभाष चंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जिला विधिक संघ के सदस्य अधिवक्ता के साथ पुलिस द्वारा की गयी बर्बरता के विरोध में अधिवक्ता संघ ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया. मौके पर अधिवक्ता अयोध्या प्रसाद, रामयश प्रसाद श्रीवास्तव, गजेंद्र सिंह, अभिरंजन कुमार, अशोक कुमार झा मौजूद थे. सांख्यिकी स्वयंसेवकों से नहीं लिया जा रहा कामरक्सौल. सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने बुधवार को बीडीओ अमित कुमार को आवेदन देकर कहा है कि सांख्यिकी स्वयंसेवकों की नियुक्ति पात्रता परीक्षा के आधार पर 2013 में की गयी. लेकिन प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा हमलोगों को किसी भी तरह के सर्वेक्षण कार्य में नहीं लगाया जाता है. स्वयंसेवकों के बदले टोला सेवक, विकास मित्र, पंचायत सेवक, शिक्षकों द्वारा कार्य कराते हैं. जिससे हम सभी सांख्यिकी स्वयंसेवकों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है. पत्र में बताया गया है कि प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी से जब इस संबंध में हमलोग मिले तो उन्होंने प्रताडि़त करते हुए जीवन में कभी भी किसी कार्य में नहीं लगाने की बात कही. इसके बाद से हमलोगों के सामने आर्थिक संकट भी आ खड़ा हुआ है. आवेदन देने वालों में अनुमंडल समन्वयक अनिल कुमार सिंह, अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, मकसूद अंसारी, विनोद राम, विजय प्रसाद जायसवाल, संजय प्रसाद, प्रमोद प्रसाद सहित अन्य शामिल हैं. बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें