17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधेरे में डूबा है सरस्वती नगर

पुलिया निर्माण के कारण गिरा बिजली का पोलरविवार की सुबह से ही ठप है 50 घरों की बिजली वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबैरिया के सरस्वती नगर में बिजली का पोल 30 डिग्री कोण बनाकर मुहल्ले की सड़क पर गिर गया. इसका तार सड़क पर पसर गया. इससे लोगों में अफरा तफरी मच गयी. यह घटना रविवार की […]

पुलिया निर्माण के कारण गिरा बिजली का पोलरविवार की सुबह से ही ठप है 50 घरों की बिजली वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबैरिया के सरस्वती नगर में बिजली का पोल 30 डिग्री कोण बनाकर मुहल्ले की सड़क पर गिर गया. इसका तार सड़क पर पसर गया. इससे लोगों में अफरा तफरी मच गयी. यह घटना रविवार की सुबह आठ बजे की है. आनन-फानन में लोगों ने बिजली कंपनी के कर्मियों को फोन कर लाइन का पावर ऑफ करा दिया. इसके बाद यहां के 50 घर अंधेरे में डूबे हैं. उपभोक्ताओं को सोमवार की देर तक बिजली नहीं मिली. हालांकि स्थानीय लोगों ने इस क्षेत्र में बिजली नहीं होने की जानकारी कई बार अधिकारियों को दी, लेकिन कंपनी के लोगों ने देर रात तक बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं की. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पुलिया निर्माण हो रहा था. पोल के बगल से मिट्टी हटा ली गयी थी. इस क्षेत्र का पानी इस गड्ढे में गिर कर जमा होता गया. पानी के जमाव से मिट्टी गिली हो गयी. इसके बाद पोल काफी टेढ़ा हो गया. तार सड़क पर गिर कर पसर गया. हालांकि पोल झुका देख मुहल्लेवासी अलर्ट हो गये. इस कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ इस क्षेत्र का बिजली कनेक्शन बैरिया 11 केवी फीडर से है. अंधेरे में सुरेंद्र सहनी, राजेंद्र सहनी, लाल बाबू शर्मा, रंजीत शर्मा, रमेश प्रसाद, रामा शंकर पांडेय, अनिल सिंह, नागेंद्र सिंह, पवन श्रीवास्तव ने कंपनी से बिजली की अविलंब आपूर्ति बहाल करने की मांग की है. स्थानीय अविनाश कुमार कुमार ने बताया कि कई बार लोगों ने शिकायत की. लेकिन कंपनी किसी भी उपभोक्ताओं की नहीं सुन रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें