21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में मिला स्कॉर्पियो का गायब चालक

— रून्नीसैदपुर लाइन होटल के पास पड़ा था अचेत– ग्रामीण की पहचान पर पुलिस ने अस्पताल में भरती कराया– स्कॉर्पियो का नहीं मिला सुराग, छानबीन में जुटी रेल पुलिससीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे जंकशन परिसर से स्कॉर्पियो के साथ गायब चालक मो गुलबाबू रविवार को रून्नीसैदपुर स्थित लाइन होटल के पास नशे की हालत में मिला. […]

— रून्नीसैदपुर लाइन होटल के पास पड़ा था अचेत– ग्रामीण की पहचान पर पुलिस ने अस्पताल में भरती कराया– स्कॉर्पियो का नहीं मिला सुराग, छानबीन में जुटी रेल पुलिससीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे जंकशन परिसर से स्कॉर्पियो के साथ गायब चालक मो गुलबाबू रविवार को रून्नीसैदपुर स्थित लाइन होटल के पास नशे की हालत में मिला. रेलवे पुलिस को आशंका है कि गाड़ी बुक करनेवाले दो युवक एवं एक युवती ने हीं चालक को नशा खिला कर बेहोश करने के बाद उसकी गाड़ी लूट ली है. सूचना मिलने पर रेलवे थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि मेहसौल गांव के हीं एक व्यक्ति मो छोटे अपने ससुराल से लौट रहा था. जैसे हीं वह एनएच-77 के रून्नीसैदपुर लाइन होटल के पास पहुंचा कि चालक मो गुलबाबू को अचेत पड़ा देखा. उसने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दिया. संयोग से एक पुलिसकर्मी लाइन होटल में हीं चाय पी रहा था. उसने स्थानीय रून्नीसैदपुर थाने को इसकी सूचना दी. रून्नीसैदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर अचेत पड़े उक्त चालक को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया. तब तक मामले की सूचना रेलवे पुलिस को दे गयी. चालक के मुंह पर चोट का निशान पाया गया है. रेलवे थानाध्यक्ष ने बताया कि गायब र्स्कार्पियो की टोह में छापेमारी की जा रही है. मालूम हो कि विगत 20 फरवरी को दिन के साढ़े 12 बजे दो युवक एवं एक युवती ने स्वयं को परीक्षार्थी बता कर गाड़ी बुक कर रून्नीसैदपुर ले गया था. इसके बाद से चालक से परिजनों का कोई संपर्क नहीं हो रहा था. इस संबंध में मो गुलबाबू के भाई ने रेलवे थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें