मुजफ्फरपुर: जलजमाव व गंदगी को लेकर निदान व निगम प्रशासन के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को इस्लामपुर के व्यवसायी व मोहल्ले के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. नारकीय स्थिति ङोल रहे लोग सुबह से ही सड़क पर उतर आये. इस्लामपुर रोड को दोनों तरफ से लोगों ने बांस बल्ला लगा कर घेर दिया. बीच सड़क पर टायर जला कर मोहल्ले वासियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. निदान व निगम प्रशासन के खिलाफ खूब नारे लगाये. करीब तीन घंटे तक सड़क को जाम कर दिया गया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था. लोग निगम प्रशासन को बुलाने की मांग पर अड़े थे. जानकारी मिलने पर डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन मौके पर पहुंचे. वहीं कुछ देर बाद सिटी मैनेजर राजेश कुमार झा भी इस्लामपुर पहुंच गये.
डिप्टी मेयर के काफी समझने के बार लोग शांत हुए. करीब एक बजे इस्लामपुर रोड से बांस व बल्ला हटा कर सड़क खाली करायी गयी. इधर, सिटी मैनेजर ने निदान के प्रोग्राम मैनेजर को अविलंब सफाई कराने की हिदायत दी.