14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल टीम ने लिया डीडीटी छिड़काव का जायजा

– केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सहायक निदेशक डॉ नुपूर राय ने पारू में की जांचवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : कालाजार उन्मूलन अभियान का जायजा लेने के लिए गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम जिले में पहुंची. टीम में शामिल सहायक निदेशक डॉ नुपूर राय ने कालाजार से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र पारू में डीडीटी छिड़काव […]

– केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सहायक निदेशक डॉ नुपूर राय ने पारू में की जांचवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : कालाजार उन्मूलन अभियान का जायजा लेने के लिए गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम जिले में पहुंची. टीम में शामिल सहायक निदेशक डॉ नुपूर राय ने कालाजार से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र पारू में डीडीटी छिड़काव की जांच की. कई जगहों पर आशा की सहभागिता नहीं होने पर उन्होंने जिला मलेरिया पदाधिकारी को इस अभियान से आशा को जोड़ने का निर्देश दिया. डॉ राय ने कहा कि आशा के जुड़ने से अभियान को सफलता मिलेगी. लोग घरों के कमरों में डीडीटी छिड़काव से इनकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि छिड़काव के लिए निर्धारित स्थलों पर दो दिन पूर्व छिड़काव का प्रचार प्रसार किया जाये. इससे छिड़काव में आसानी होगी. उन्होंने छिड़काव कैंप को भी चालू रखने का निर्देश दिया. मौके पर मलेरिया इंस्पेक्टर नरेश कुमार व सहायक प्रीतिकेश मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें