मुजफ्फरपुर: नगर निगम का वार्ड नंबर-23 कई मामलों में काफी महत्वपूर्ण है. शहर के कई प्रमुख बाजार इसी वार्ड में आते हैं. वार्ड से डिमांड भी काफी अधिक है. निगम के लिये रेवन्यू के मामले में भी वार्ड बेहतर है, लेकिन सफाई के मामले में वार्ड पिछड़ गया है.
प्रभात खबर के आमंत्रण के बाद इस्लामपुर निवासी राजीव कुमार ने मोबाइल पर बताया कि वार्ड में कभी नाला उड़ाही नहीं हुई. इस कारण जलजमाव यहां की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. स्थानीय दुकानदारों के अनुसार गंदगी व जलजमाव के कारण व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है. स्थायी समाधान के लिए कभी कोई पहल नहीं की गयी.
सुविधा नहीं तो टैक्स नहीं
इस बार की बरसात में मोहल्ला डूबा तो वार्ड के लोग टैक्स देना बंद कर देंगे. खुद वार्ड-23 की पार्षद पूनम सिन्हा ने घोषणा की है कि नाला उड़ाही नहीं होने पर वे टैक्स नहीं देंगे.
पिछले वर्ष भी नहीं हुई थी उड़ाही
पार्षद पूनम सिन्हा ने बताया कि पिछले वर्ष भी वार्ड के किसी नाले की उड़ाही नहीं करायी गयी थी. इसके कारण सिल्ट से नाला पूरी तरह भरा हुआ है. हल्की बूंदा-बांदी में कई मोहल्लों में पानी लग जाता है. निकासी के सारे रास्ते बंद हैं.