मुजफ्फरपुर: बीपीएल परिवार में जन्म लेने वाली 28 हजार कन्याओं को मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का लाभ दिया गया है. इसके तहत जिले में मुशहरी ग्रामीण बाल विकास परियोजना ने अपने लक्ष्य से 8 प्रतिशत अधिक कन्याओं को लाभ पहुंचा है.
इस योजना के तहत वर्ष 2012-13 में जिले को 34910 लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसके विरुद्ध में 27907 कन्याओं को यूटीआइ के तहत दो-दो हजार रुपये का एक फिक्स डिपोजिट सर्टिफिकेट दिया गया है, जो कन्याओं के शादी योग्य होने पर यानी 18 वर्ष की उम्र में 18000 रुपये का भुगतान किया जायेगा.
बाल विकास परियोजना के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के सेविकाएं अपने-अपने पोषण क्षेत्र में ऐसे कन्याओं को लाभ पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती है. इसके तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी 20 रुपये प्रोत्साहन के रुप में एक कन्या को लाभ पहुंचाने पर दिया जाता है. इनमें मुशहरी ग्रामीण, सकरा, बंदरा व साहेबगंज ने लक्ष्य के अनुरूप अधिक कन्याओं को लाभ पहुंचाया. वहीं लाभ पहुंचाने में मीनापुर परियोजना सबसे पीछे.