14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगीत, नाटक व क्विज से गुलजार रहा प्रदर्शनी मेला

मुजफ्फरपुर : आरडीएस कॉलेज में आयोजित विज्ञान व प्रदर्शनी मेले के दूसरे दिन रेस व श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र की ओर से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 500 छात्रों की भागीदारी रही. प्रतियोगिता में अंकुर, इंद्रजीत, शत्रुघ्न व शिवम ने जीत दर्ज करायी. इसके अलावा पेंटिंग प्रतियोगिता में भी भी काफी छात्र शमिल हुए. […]

मुजफ्फरपुर : आरडीएस कॉलेज में आयोजित विज्ञान व प्रदर्शनी मेले के दूसरे दिन रेस व श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र की ओर से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 500 छात्रों की भागीदारी रही. प्रतियोगिता में अंकुर, इंद्रजीत, शत्रुघ्न व शिवम ने जीत दर्ज करायी. इसके अलावा पेंटिंग प्रतियोगिता में भी भी काफी छात्र शमिल हुए. सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पटना के संगीत संगम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की. दिव्या व राजेश ने जट जटिन नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मुग्ध कर दिया. गुडि़या व श्रुति के गीत हमरा सामुजी के जेठका दुलरुआ भी लोगों ने काफी पसंद किया. एनएसडी के छात्र अंकुर आनंद ने प्रेमचंद की कहानी बड़े भाई साहब की एकल नाट्य प्रस्तुति कर लोगों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम का नेतृत्व दिनकर शर्मा कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें