13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का हुआ नि:शुल्क इलाज

फोटो मड़वन. प्रखंड के बड़का गांव मानसरोवर चौक सिनेमा हॉल के परिसर में रविवार को लायन्स क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. क्लब के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने किया. शिविर में सभी बीमारियों के लिए अलग-अलग कैंप लगाकर डॉक्टरों ने जांच के बाद इलाज किया. वही […]

फोटो मड़वन. प्रखंड के बड़का गांव मानसरोवर चौक सिनेमा हॉल के परिसर में रविवार को लायन्स क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. क्लब के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने किया. शिविर में सभी बीमारियों के लिए अलग-अलग कैंप लगाकर डॉक्टरों ने जांच के बाद इलाज किया. वही जांच के बाद चिकित्सकों ने मरीजों को बीमारी से बचाव के लिए परामर्श के साथ-साथ दवा का वितरण किया. शिविर में शल्य चिकित्सक डॉ विरेंद्र किशोर, डॉ एके दास, डॉ ज्योति, डॉ रवि रंजन, डॉ श्री प्रकाश, रामनरायण चौधरी व क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, जैकब , उज्वल, विकल, शशि जी, हरीश, अशोक, जीके मलिक, शमीम, आरके ठाकुर, मो इशराईल मंसूरी, सौरभ कुमार साहेब, पूर्व पंसस कपिलदेव सहनी, पंसस केशव सिंह आदि मौजूद थे.बाइक की ठोकर से शिक्षिका समेत दो घायल मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के देवरिया-मुजफ्फरपुर मार्ग पर रक्सा स्कूल के पास रविवार को बाइक की ठोकर से बरूराज निवासी व उमवि रक्सा उर्दू की शिक्षिका कैसर जहां बेगम गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. वही बाइक सवार भी जख्मी हो गया. दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से करजा थाना के असनि सनाउल्लाह खान ने मौके पर पहुंच इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया. जहां चिकित्सकों दोनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. बताया गया कि शिक्षिका टेंपो से उतर कर विद्यालय जाने के लिए सड़क पार कर रही थी. इसी बीच तेज गति से आ रही बाइक सवार ने ठोकर मार दिया. थानाध्यक्ष अवनि भूषण ने बताया कि बाइक सवार की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें