मौके पर डॉ पांडेय के सद्य: प्रकाशित दो पुस्तकों ‘चाणक्य तुम लौट आओ’ व ‘द आर्यन क्वश्चन’ का लोकार्पण किया. डॉ मृदुला ने प्रेम पर लिखी अपनी कविता की कुछ पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रेम कभी बूढ़ा नहीं होता. प्रेम की कोई आयु नहीं होती. इसे तो पांचों ज्ञानेंद्रियों आंख, कान, नाक, जिह्वा व त्वचा से महसूस किया जाता है. प्रेम बांटने की चीज है. उन्होंने ‘चाणक्य तुम लौट आओ’ पुस्तक पर बोलते हुए कहा कि न तो चाणक्य गया है न राम-सीता गये हैं. ये तो हमारे बीच आज भी हैं.
Advertisement
आंतरिक शक्ति देता है प्रेम
मुजफ्फरपुर: वेलेंटाइन डे की व्याख्या करते हुए गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा ने कहा कि प्रेम आंतरिक शक्ति देता है. प्रेम ही सब कुछ है. यह कोई छोटी चीज नहीं, इसका दायरा बहुत बड़ा है. महज आइ लव यू कह देने से प्रेम की व्याख्या नहीं की जा सकती. वे शनिवार को मुजफ्फरपुर प्रेस […]
मुजफ्फरपुर: वेलेंटाइन डे की व्याख्या करते हुए गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा ने कहा कि प्रेम आंतरिक शक्ति देता है. प्रेम ही सब कुछ है. यह कोई छोटी चीज नहीं, इसका दायरा बहुत बड़ा है. महज आइ लव यू कह देने से प्रेम की व्याख्या नहीं की जा सकती. वे शनिवार को मुजफ्फरपुर प्रेस क्लब सभागार में साहित्यकार डॉ शिवदास पांडेय के साप्ताहिक प्रणय-पर्व के समापन समारोह को संबोधित कर रही थीं.
वेलेंटाइन डे नहीं, प्रणय दिवस मने
डॉ शिवदास पांडेय ने कहा कि वेलेंटाइन डे हमारी संस्कृति पर प्रहार है. आज लोग रोज डे, प्रपोज डे मनाते हैं. आखिर क्यों? मेरा जन्म इसी मौसम में हुआ. मैंने सोचा कि क्यों न प्रणय पर्व मनाया जाये. इसकी शुरुआत कर दिये. साप्ताहिक मनाये हैं. अगली बार से पाक्षिक मनायेंगे.
‘हरम्युनिटिक्स’ नया, पद्धति पुरानी
बीएन मंडल विवि मधेपुरा के पूर्व कुलपति डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ शिवदास पांडेय जी का प्रणय भाव अतुलनीय है. वे हरम्युनिटिक्स विद्या के प्रभावशाली व्यक्ति हैं.
बुद्धि से बनी रहती है स्वायतत्ता: साहित्यकार डॉ महेंद्र मधुकर ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में जब निरंतर काम होता है, तब आदमी की प्यास बुझती है. डॉ पांडेय अपनी लेखनी को निरंतरता प्रदान कर रहे हैं. वहीं बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने कहा कि पांडेय जी सतत रचनाशील व्यक्ति और संपूर्ण रचनाकार हैं. इसी मुजफ्फरपुर की उर्वरा भूमि पर 96 साल पहले हिंदी साहित्य सम्मेलन का जन्म हुआ था.
मंच संचालन डॉ संजय पंकज ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement