मुजफ्फरपुर: जिला स्कूल में रविवार को शहर व गांव के विभिन्न स्कूलों से छात्र-छात्राओं का सैलाब उमड़ पड़ा. महान उपन्यासकार प्रेमचंद पर केंद्रित साहित्य व कला की विभिन्न प्रतियोगिता में जिले के 2731 छात्र-छात्रएं ने अपनी भागीदारी दी. प्रेमचंद जयंती समारोह समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में हर वर्ष की तरह इस बार भी छात्र-छात्राओं की अच्छी भीड़ जुटी. कार्यक्रम का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष शशिकांत झा ने प्रेमचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. उन्होंने प्रेमचंद को केंद्र में रख कर युवाओं को अपसंस्कृति के खिलाफ खड़ा होने के लिए एक सांस्कृतिक आंदोलन चलाने की अपील की.
समिति के सचिव अजरुन कुमार ने जिले के विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षकों का अभिनंदन किया. कार्यक्रम में चित्रंकन, निबंध, काव्य पाठ, गायन, भाषण, सामान्य ज्ञान-विज्ञान, क्विज व एकल अभिनय की प्रतियोगिता में शिशु वर्ग से लेकर इंटर स्तर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. चित्रंकन प्रतियोगिता में किसी छात्र ने छात्र महिला उत्पीड़न के दर्द को उकेरा तो किसी ने उत्तराखंड की प्राकृतिक आपदा की पीड़ा को दर्शाया. काव्य पाठ प्रतियोगिता में छात्रों ने नागाजरुन, दुष्यंत कुमार व सर्वदेश्वर दयाल सक्सेना की रचनाओं को भावाभिव्यक्ति के साथ प्रस्तुत किया.
क्विज प्रतियोगिता में छात्रों से सन् 1900 से लेकर सन् 1947 तक के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सवाल पूछे गये. छात्रों ने सवालों के जवाब में बेहतर अध्ययन का परिचय दिया.
विभिन्न प्रतियोगिता कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ नंद किशोर नंदन, डॉ रवींद्र कुमार, डॉ विजय कुमार जायसवाल, डॉ अरविंद कुमार, सिंधुबाला, डॉ भावना, नर्मदेश्वर चौधरी, राजकुमार, टीपी सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ अंजना वर्मा, डॉ पुष्पा गुप्ता, डॉ रीता कुमारी, सिद्धिनाथ मिश्र, प्रो पंकज कर्ण, डॉ राकेश मिश्र, अच्युतानंद किशोर नवीन, एमआर चिश्ती, रॉबिन रंगकर्मी, श्यामल कुमार, अजय कुमार विजेता व परमानंद सिंह शामिल थे.
कार्यक्रम के संचालन में लालबाबू राय, विजय कुमार, अंकुश कुमार, अरविंद कुमार, नरेश राम, कुमोद राम, प्रेम कुमार राम व आशुतोष कुमार की प्रमुख भूमिका रही. आयोजन में बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्ध जनों की भागीदारी रही.