– पैक्सों ने खरीदे 42 सौ मीटरिक टन धान- राज्य खाद्य निगम ने उठाये एक हजार एमटी – फाइलों में दब गयी धान खरीद कार्यक्रम – किसी भी अधिकारियों ने नहीं दिखायी रुचि वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरआठ प्रखंडों में किसानों का एक छटांक भी धान खरीद नहीं हुआ है. इन प्रखंडों में बंदरा, औराई, गायघाट, कटरा, मुशहरी, मोतीपुर, पारू व कुढ़नी शामिल है. जबकि ये सारे बड़े प्रखंड हैं. यहां धान खरीद में पैक्स से लेकर व्यापार मंडल, राज्य खाद्य निगम व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों में रुचि नहीं दिख रही है. किसान धान उत्पादन करने के बाद भी आर्थिक तंगी के शिकार हो रहे हैं. उनका धान 11 सौ रुपये क्विंटल बिचौलिया ले रहे हैं. सरकार ने किसानों से ए ग्रेड का धान 1700 रुपये प्रति क्विंटल खरीद की जो योजना बनायी थी, वह फाइलों में धरी रह गई. अब तक जिले में पैक्सों के लिए एक लाख पांच हजार मीटरिक टन धान खरीद का टारगेट था. लेकिन इसमें से मात्र 42 सौ क्विंटल धान की खरीद हुई है. जबकि राज्य खाद्य निगम ने मात्र एक हजार क्विंटल खरीद का दावा किया है. कुल मिला कर सरकार की धान खरीद की योजना किसानों तक नहीं पहुंच पायी. अब धान खरीद की समय सीमा भी समाप्त होने को है. राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक आशुतोष कुमार ने बताया कि इस वर्ष धान खरीद में काफी कमी आयी है. जबकि समय भी काफी कम ही है. जिस प्रकार से पैक्सों में धान खरीद हो रही है, उससे लक्ष्य को प्राप्त करना मुश्किल है.
Advertisement
आठ प्रखंडों ने नहीं खरीदा किसानों का धान
– पैक्सों ने खरीदे 42 सौ मीटरिक टन धान- राज्य खाद्य निगम ने उठाये एक हजार एमटी – फाइलों में दब गयी धान खरीद कार्यक्रम – किसी भी अधिकारियों ने नहीं दिखायी रुचि वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरआठ प्रखंडों में किसानों का एक छटांक भी धान खरीद नहीं हुआ है. इन प्रखंडों में बंदरा, औराई, गायघाट, कटरा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement