17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर यूनिट के स्कूल में शिक्षकों का ट्रांसफर!

मुजफ्फरपुर : शिक्षकों के ऐच्छिक स्थानांतरण के मामले में शिक्षा विभाग पर सवाल खड़ा हो गया है. मामला सामने आया है कि करीब आधा दर्जन विद्यालयों में जहां यूनिट नहीं थी, वहां भी शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है. इस कारण इन शिक्षकों का वेतन संबंधी मामला फंस सकता है. कई ऐसे मामले भी […]

मुजफ्फरपुर : शिक्षकों के ऐच्छिक स्थानांतरण के मामले में शिक्षा विभाग पर सवाल खड़ा हो गया है. मामला सामने आया है कि करीब आधा दर्जन विद्यालयों में जहां यूनिट नहीं थी, वहां भी शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है. इस कारण इन शिक्षकों का वेतन संबंधी मामला फंस सकता है. कई ऐसे मामले भी हैं जिनमें वरीयता होने के बावजूद शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं किया गया. वहीं पूर्व में दिये गये आरडीडीई के आदेश को भी अनसुनी की गयी है. शिक्षा विभाग की ओर से ट्रांसफर सूची में अनियमितता बरतने का आरोप भी लगाया गया है.
सूची प्रकाशन होने के बाद शुक्रवार को डीपीओ स्थापना कार्यालय में शिक्षकों की भीड़ लगी रही. कई शिक्षक अपनी-अपनी आपत्ति को लेकर डीपीओ स्थापना से मिले. सहायक शिक्षिका रा. मध्य विद्यालय मुरौल बबिता कुमारी ने बताया कि उनके आवेदन को दर किनार कर दिया गया है, जबकि वह स्थानांतरण की आर्हता रखती हैं. उन्होंने बताया कि स्थानांतरण के मामले में आरडीडीई ने पूर्व में ही आदेश जारी किया था. फिर भी उनका ऐच्छिक ट्रांसफर नहीं किया गया.
इसी तरह बगैर यूनिट के मोतीपुर, सरैया व नगर क्षेत्र में ट्रांसफर की बात सामने आयी है. मामले में डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि स्थानांतरण में नियमावली का पूरा ख्याल रखा गया है. तीन साल से कम वाले आवेदन को सूची में शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि बगैर यूनिट के स्थानांतरण की भी शिकायत मिली है. इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. यदि शिक्षकों ने आवेदन में गलत जानकारी दी है तो उनके स्थानांतरण को रद्द कर दिया जायेगा. साथ ही जो जायज होंगे, उस जगह पर उनका स्थानांतरण किया जायेगा. शिकायतकर्ता से आवेदन की मांग की गयी है.
आज नहीं होगी मध्यमा की परीक्षा
मुजफ्फरपुर. जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शनिवार को होने के कारण शिक्षा विभाग ने मध्यमा की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी गणोश दत्त झा ने बताया कि नवोदय की परीक्षा के कारण सात फरवरी को होने वाली मध्यमा की परीक्षा 10 फरवरी को आयोजित होगी. दूसरी ओर डीइओ ने बताया कि शुक्रवार को मध्यमा की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें