Advertisement
नव उत्क्रमित स्कूल में 9वीं व 10वीं के लिए शिक्षक नहीं
मुजफ्फरपुर : उत्क्रमित व नव उत्क्रमित विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है. इससेपठन-पाठन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में जिन विद्यालयों को हाइस्कूल का दर्जा मिला है, उनके प्राचार्यो ने सोमवार को जिला स्कूल में समीक्षा बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष कई समस्याओं को रखा. जिले […]
मुजफ्फरपुर : उत्क्रमित व नव उत्क्रमित विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है. इससेपठन-पाठन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में जिन विद्यालयों को हाइस्कूल का दर्जा मिला है, उनके प्राचार्यो ने सोमवार को जिला स्कूल में समीक्षा बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष कई समस्याओं को रखा.
जिले में 64 नव उत्क्रमित विद्यालय हैं जहां 9वीं व 10वीं कक्षा में बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं हैं. समीक्षा बैठक के दौरान यह बात सामने आयी कि करीब 55 नव उत्क्रमित विद्यालयों में कक्षा नौवीं व दशवीं में छात्र-छात्रओं की अच्छी उपस्थिति रहती है. लेकिन शिक्षक की कमी के कारण शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है. इस मामले में डीइओ गणोश दत्त झा ने शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षकों की कमी को दूर करने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही एसएमडीसी के सदस्यों की सूची, स्थापना विवरण की रिपोर्ट, वार्षिक ग्रांट, विद्यालय में निरीक्षण पंजी, इन्सेंटिव टू गल्र्स, विद्यार्थियों के अभिभावकों के बैंक खाता, शौचालय निर्माण की स्थिति, आइसीटी स्कूल, सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण, लाइफ स्कील प्रशिक्षण व गोइंग टू स्कूल के बारे में प्राचार्यो को एक फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया. उक्त सभी मामलों में प्राचार्यो से एक सप्ताह के भीतर अद्यतन रिपोर्ट की मांग की गयी है.
इसके अलावा विद्यालय के विकास के एजेंडा पर बात हुई. कई प्राचार्यो ने साइकिल-पोशाक राशि का आवंटन नहीं होने से परेशानियों के बारे में बताया. बैठक में करीब 90 स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे. मंगलवार को सभी हाइस्कूलों के प्राचार्य के साथ समीक्षा बैठक होगी. समीक्षा बैठक में आधारभूत संरचना के कार्यपालक अभियंता व आरएमएसए के सभी कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement