फोटो — राजद की ओर से कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन गायघाट. जननायक कर्पूरी ठाकुर कर्मयोगी के साथ-साथ समाजवादी, सरल हृदय व मृदुभाषी थे. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी शोषितों, पिछड़ों के अधिकारों की रक्षा में लगा दी. जननायक ने हमेशा सामंतवाद व पूंजीवादी व्यवस्था का विरोध किया. यह बात शनिवार को गायघाट मुख्यालय पर कर्पूरी स्मृति भवन में राजद की ओर से आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल ने कही. मुख्य अतिथि ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने अपने शासन काल के दौरान नशाबंदी का पुरजोर कोशिश की. वे कहा करते थे कि शराब अमीरों के लिए गोली (दवा) है, लेकिन गरीबों के लिए बरबादी की कहानी है. श्री मंडल ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में गरीबों ने अपने गरीबी के ही समर्थन में वोट देकर एक ऐसी पार्टी के हाथ में सत्ता थमा दिया, जो पूंजीपति वर्ग की पोषक है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता हासिल करने के लिए गरीबों को बांटने व समाजवादी धारा को कुचलने का काम किया है. अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि वे कर्पूरी ठाकुर के ही प्रेरणा से पहली बार विधायक बने और वे उन्हीं के प्रेरणा स्रोत से अपने विधानसभा में गरीबों के हक की लड़ाई हमेशा लड़ते रहते हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में लालू व नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी. मौके पर प्रदेश राजद प्रवक्ता मो इकबाल शमी, विरेंद्र राय, डॉ अनिल ओझा, हैदर आजाद, रामवृक्ष सहनी, प्रभात किरण, जवाहर लाल हाथी, कैप्टन यदुनंदन राय, दिनेश राय, मनोज पासवान, जयप्रकाश यादव, राम सज्जन राय, केदार मेहता, अशोक यादव, शिवनाथ पासवान आदि ने भी संबोधित किया. संचालन प्रखंड अध्यक्ष लालबाबू सहनी ने किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
समाज को बांटने का काम कर रही भाजपा : मंगनीलाल
फोटो — राजद की ओर से कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन गायघाट. जननायक कर्पूरी ठाकुर कर्मयोगी के साथ-साथ समाजवादी, सरल हृदय व मृदुभाषी थे. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी शोषितों, पिछड़ों के अधिकारों की रक्षा में लगा दी. जननायक ने हमेशा सामंतवाद व पूंजीवादी व्यवस्था का विरोध किया. यह बात शनिवार को गायघाट मुख्यालय पर कर्पूरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement