मुजफ्फरपुर: जंकशन स्थित पार्किग स्टैंड के कर्मचारी से मारपीट करने पर एमआइटी के 14 छात्र के खिलाफ नामजद व सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पार्किग के मैनेजर विजय कुमार उर्फ कृष्णा ने जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि सोमवार की रात 9.30 बजे एमआइटी के 200 की संख्या में छात्र लाठी, डंडा,हॉकी स्टिक व नलकटुआ से लैस होकर स्टैंड में गाली-गलौज करते हुए तोड़-फोड़ करने लगे.
मना करने पर लाठी, हॉकी स्टिक व नलकटुआ के बट स्टाफ को पीटने लगे. यहीं नहीं, कार्यालय में रखी कुरसी, पानी का जान, फैन व चार का कलेक्शन का पैसा करीब 11230 रुपया लूट लिया. मना करने पर मारपीट कर उसके गले से तीस हजार रुपये का सोने का चेन छीन लिया. पिस्तौल के बट से स्टैंड के कर्मचारी गंगेश का सिर फोड़ दिया. वही संवेदक के मित्र कुमोद मिश्र का भी हॉकी स्टिक से मार कर सिर फोड़ दिया.
हमलावरों में कुछ लोग हाथ में नलकटुआ लेकर लहरा रहे थे, जिससे भयभीत होकर स्टैंड के ग्राहक व टैक्सी चालक भाग गये. घटना की जानकारी होने पर संवेदक रंणजीत कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने हमलावर को भागते भी देखा. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. मारपीट के क्रम में सभी छात्र एक दूसरे का नाम ले रहे थे. वे बोल रहे थे कि हमलोग एमआइटी के छात्र है. पूरा शहर हमलोगों से डरता है. हमलावर में दो छात्र विवेक व पंकज हाथ में नलकटुआ लेकर गोली मारने का आदेश दे रहे थे. इधर, एमआइटी के प्रभारी प्राचार्य पीसी गुप्ता ने कहा कि जंकशन पर हुई घटना में एमआइटी के छात्र शामिल नहीं थे. इस संबंध में मंगलवार को सैकड़ों छात्रों ने उनसे मिल कर विरोध जताया था.