14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ित छात्रों का नि:शुल्क भरा गया परीक्षा फॉर्म

मुजफ्फरपुर/ सरैया: सरैया प्रखंड के अजीजपुर गांव में हुई घटना के बाद राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय अजीजपुर के पीड़ित छात्रों का मैट्रिक परीक्षा फॉर्म नि:शुल्क भरा गया. काफी प्रयास के बाद विद्यालय के शिक्षकों ने पांच लड़का व चार लड़की का फॉर्म भरवाया. शिक्षकों का कहना है कि छात्र व छात्राएं घटना के बाद काफी […]

मुजफ्फरपुर/ सरैया: सरैया प्रखंड के अजीजपुर गांव में हुई घटना के बाद राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय अजीजपुर के पीड़ित छात्रों का मैट्रिक परीक्षा फॉर्म नि:शुल्क भरा गया. काफी प्रयास के बाद विद्यालय के शिक्षकों ने पांच लड़का व चार लड़की का फॉर्म भरवाया.

शिक्षकों का कहना है कि छात्र व छात्राएं घटना के बाद काफी आहत महसूस कर रहे थे. गांव छोड़ कर सभी रिश्तेदार के घर चले गये थे, लेकिन गांव में शैक्षिक माहौल बनाने के लिए अभिभावकों की मदद ली गई. बच्चों को अपने घर बुलाया गया. विद्यालय प्रबंधन ने बिना किसी कागजात के घर जाकर परीक्षा फॉर्म भरने का काम पूरा कर लिया.

इनका भरा गया फॉर्म

छात्रओं में नासरिन परवीन, इमराना खातून, रू बी खातून, शबाना खातून शामिल है. छात्रों में मो शाहिद, मो इम्तेयाज, मो शमीम, मो हारू न, मो जहांगीर शामिल हैं. विद्यालय के प्राचार्य अनीश कुमार व शिक्षक कृष्ण कुमार ने छात्रों के घर-घर जाकर फॉर्म भरवाया. एक छात्र का परीक्षा शुल्क 565 रुपये हैं. छात्रों के पास जाति प्रमाण पत्र भी नहीं था. फोटो भी जल चुका था. इसके बाद भी उन्हें राहत देते हुए बीडीओ से पीड़ित व घायल बच्चों का लिस्ट लेकर फॉर्म भरा गया. छात्र व छात्रओं का सिर्फ फोटो व हस्ताक्षर लिया गया. विद्यालय में जमा डॉक्यूमेंट से मिलान कर उन्हें सारी सुविधाएं दी गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें