13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्दोषों की गिरफ्तार के विरोध में अनशन आज से

पारू. सरैया थाना के अजीजपुर कांड में गिरफ्तार चार निर्दोष लोगों को जेल भेजे जाने से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. बुधवार को गिरफ्तार लोगों के परिजनों ने बीडीओ आदित्य कुमार को आवेदन देकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर जाने की चेतावनी दी है. आवेदन में बताया गया है कि अजीजपुर कांड […]

पारू. सरैया थाना के अजीजपुर कांड में गिरफ्तार चार निर्दोष लोगों को जेल भेजे जाने से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. बुधवार को गिरफ्तार लोगों के परिजनों ने बीडीओ आदित्य कुमार को आवेदन देकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर जाने की चेतावनी दी है. आवेदन में बताया गया है कि अजीजपुर कांड में निर्दोष लोगों को राजनीतिक साजिश के तहत गिरफ्तार किया जा रहा है. किसमतिया देवी, विमल देवी व राजमति देवी ने बताया कि उनके परिजनों को जान बूझकर फंसाया जा रहा है. वे लोग गुरुवार से आमरण अनशन पर बैठेंगी. छात्रवृत्ति राशि में वितरण में अवैध वसूली का आरोप पारू. प्रखंड के बहदीनपुर पंचायत के माध्यमिक विद्यालय चतुरपट्टी में प्रधानाध्यापक उमेश साह व सहायक शिक्षक अखिलेश प्रसाद पर छात्रवृत्ति राशि वितरण में प्रत्येक छात्र से एक सौ रुपये वसूली का आरोप लगा है. इस संबंध में कक्षा पांच की छात्रा छोटी कुमारी, तीन की पम्मी कुमारी ने बीडीओ आदित्य दीक्षित को आवेदन देकर शिकायत की है. बीडीओ ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है. खेतिहर मजदूर यूनियन ने दिया धरना कुढ़नी. बिहार राज्य खेतिहर मजदूर यूनियन ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया. अध्यक्षता अब्दुल गफ्फार ने की. धरने के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इसमें भूमिहीनों के बीच बासगीत परचा देने, भूमि अधिग्रहण बिल वापस लेने समेत अन्य मांग शामिल हैं. मौके पर सुंदेश्वर सहनी, इंदू देवी, रामफल राम, किसान सभा के नृपेंद्र शाही, रामपुकार सहनी, नमिता सिंह आदि मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें