11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजीजपुर कांड ::: झांसा देकर सगे संबंधियों को भी गिरफ्तार कर लिया

– भारतेंदु के पिता ने नगर विधायक को सुनायी पीड़ा मुजफ्फरपुर. सर, झांसा देकर थानेदार ने सगे-संबंधियों को भी गिरफ्तार कर लिया. एक तो पुत्र खोने का दर्द, ऊपर से जो रिश्तेदार लोग सहानुभूति एवं सांत्वना देने आये उन्हें जेल जाने का गम सता रहा है. लेकिन कोई सुधि लेने वाला नहीं है. यह पीड़ा […]

– भारतेंदु के पिता ने नगर विधायक को सुनायी पीड़ा मुजफ्फरपुर. सर, झांसा देकर थानेदार ने सगे-संबंधियों को भी गिरफ्तार कर लिया. एक तो पुत्र खोने का दर्द, ऊपर से जो रिश्तेदार लोग सहानुभूति एवं सांत्वना देने आये उन्हें जेल जाने का गम सता रहा है. लेकिन कोई सुधि लेने वाला नहीं है. यह पीड़ा है भारतेंदु के पिता कमल सहनी की. वह रविवार को नगर विधायक सुरेश शर्मा को पुलिस की कारतूत के बारे में बता रहे थे. उन्होंने कहा कि बेटा के अपहरण का आवेदन नौ जनवरी को ही दिये थे. प्राथमिकी दर्ज नहीं कर सनहा दर्ज कर लिया गया. बाद में संपर्क करने पर कार्रवाई का आश्वासन मिलता रहा. इसी बीच रविवार की सुबह विधायक (अशोक कुमार सिंह) जी से मिल कर कहे कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. इस पर विधायक जी तुरंत थानेदार को फोन कर कार्रवाई करने को कहे. उसके बाद हम थाना पर गये जहां बड़ा बाबू ने चौंकाने वाली बात कह कर दिल को तोड़ दिया. वहां से लौटे तो मलंग स्थान के पास पता चला कि पैक्स गोदाम के सामने भीड़ लगी है. लाश मिलने की बात आयी. वहां जाकर देखा तो गड्ढ़े में गड़ा भारतेंदु का थोड़ा-सा हाथ देख अचंभित रह गये. रोते-बिलखते घर आ गये. शाम में घटना के बाद बड़ा बाबू आये और बोले कि एसएसपी साहब गवाही के लिए कुछ लोगों को बुला रहे हैं. जल्दी जुटाइए. जैसे ही घर के लोग व आसपास के कुछ लोगों को बुला कर लाये कि सबको जीप में बैठा कर गिरफ्तार कर लिया गया. पप्पू सहनी, रतन सहनी, समधी कैलाश सहनी, रवि रंजन मिंटु, हरेंद्र साह, महेंद्र साह, मदन भगत, गुड्डू भगत, यदुनंदन सहनी ये सब निर्दोष हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें