11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ओवरहेड वायर की चपेट में आया युवक,मौत

मुजफ्फरपुर: मालगाड़ी के टैंकर पर चढ़ कर उससे तेल निकाल रहा एक युवक की रेलवे के इलेक्ट्रिक तार की चपेट में आ गया. इससे वह पूरी तरह जल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना गुरुवार को अपराह्न् करीब तीन बजे माड़ीपुर रेलवे ओवरब्रिज के आउटर सिगनल के पास हुई. सूचना पर […]

मुजफ्फरपुर: मालगाड़ी के टैंकर पर चढ़ कर उससे तेल निकाल रहा एक युवक की रेलवे के इलेक्ट्रिक तार की चपेट में आ गया. इससे वह पूरी तरह जल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना गुरुवार को अपराह्न् करीब तीन बजे माड़ीपुर रेलवे ओवरब्रिज के आउटर सिगनल के पास हुई.

सूचना पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. मृत युवक का नाम मो अकरम बताया गया है. वह कहां रहता था, इसकी जानकारी नहीं है.

बताया जाता है कि हाजीपुर से मालगाड़ी का तेल टैंकर आ रहा था. सिगनल नहीं मिलने के कारण मालगाड़ी आउटर सिगनल के पास रुकी थी. इसी क्रम में युवक मालगाड़ी के टैंकर पर चढ़ गया और उससे तेल निकालने लगा. इसी बीच सिगनल होने पर मालगाड़ी खुल गयी. मालगाड़ी के खुलते ही युवक टैंकर पर खड़ा हो गया. ट्रेन पर खड़ा होते ही ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक तार ने युवक को खींच लिया. तार की चपेट में आते ही युवक धू-धू करजलने लगा. कुछ देर बाद युवक पूरी तरह जल कर नीचे गिर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें