– मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य व पंच के रिक्त पद पर चुनाव – औराई, मीनापुर व मोतीपुर, पारू व बोचहां में होगा चुनाव – 30 जनवरी को अधिसूचना उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जिले में एक मार्च को रिक्त पदों पर पंचायत उप चुनाव होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिख कर उपचुनाव की तैयारी करने को कहा है. मतदाता सूची को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. चुनाव के लिए 30 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी. छह जनवरी को नामांकन दाखिल होगा. तीन प्रखंड औराई, मीनापुर व मोतीपुर, पारु व बोचहां में चुनाव होगा. इसमें मुखिया के चार, सरपंच के तीन , पंचायत समिति के तीन, वार्ड सदस्य के 33 व पंच के 100 पदों के लिए वोट डाले जायेंगे. मुखिया के लिए मोतीपुर के पकड़ी व इब्राहिमपुर, बांचहां के आदि गोपाल पुर व मीनापुर के टेगरारी में चुनाव होगा. सरपंच के लिए औराई के धरहरवा, मोतीपुर के बांसघाट व पारू के विशुनपुर सरैया में वोट डाले जायेंगे. इन पंचायतों में शांति पूर्ण चुनाव के लिए मुकम्मल तैयारी करने को कहा गया है. चुनाव का कार्यक्रम – पंचायत चुनाव का अधिसूचना : 30 जनवरी – नामांकन की तिथि : 6 फरवरी – नामांकन वापस की तिथि : 9 फरवरी – मतदान की तिथि : 1 मार्च – मतगणना की तिथि : 2 मार्च
BREAKING NEWS
Advertisement
एक मार्च को पंचायत उपचुनाव, तैयारी शुरू
– मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य व पंच के रिक्त पद पर चुनाव – औराई, मीनापुर व मोतीपुर, पारू व बोचहां में होगा चुनाव – 30 जनवरी को अधिसूचना उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जिले में एक मार्च को रिक्त पदों पर पंचायत उप चुनाव होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement