फोटो :: विवि का लोगो- मामला स्नातक पार्ट टू परीक्षा के कॉपी मूल्यांकन का- विवि मनोविज्ञान केंद्र पर हुई घटना- औचक निरीक्षण के लिए केंद्र पर आयी थी प्रो वीसी- शिक्षकों ने कहा, परीक्षा बोर्ड का है फैसला, नहीं बनाये जायेंगे मुख्य परीक्षकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरविवि मनोविज्ञान विभाग में इन दिनों स्नातक पार्ट टू की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य चल रहा है. मूल्यांकन सुबह ग्यारह बजे शुरू हुआ, लेकिन दोपहर ढाई बजे तक कई विषयों के मुख्य परीक्षक केंद्र पर नहीं आये थे. इसको लेकर परीक्षकों में नाराजगी दिखी. दोपहर करीब ढ़ाई बजे केंद्र पर मूल्यांकन कार्य का औचक निरीक्षण करने पहुंची प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण से भी परीक्षकों ने इसकी शिकायत की. परीक्षकों का आरोप था कि मुख्य परीक्षक के नहीं आने से कॉपी जांच की गति काफी धीमी है. परीक्षक यही नहीं रू के. उन्होंने कॉपियों के मूल्यांकन के लिए मुख्य परीक्षक नियुक्त करने के विवि प्रशासन के फैसले पर ही सवाल उठाये. डॉ सुनील कुमार सहित अन्य परीक्षकों के अनुसार, पूर्व में परीक्षकों ने मुख्य परीक्षक के औचित्य पर सवाल उठाये थे. कुलपति डॉ रवि वर्मा के कार्यकाल में मामले को परीक्षा बोर्ड की बैठक में रखा गया था. बोर्ड ने सर्वसम्मति से फैसला लिया था कि भविष्य में किसी भी परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए मुख्य परीक्षक नहीं बनाये जायेंगे, बावजूद ऐसा हुआ. प्रतिकुलपति ने शिक्षकों को बोर्ड के फैसले को देखने व उसी आधार पर भविष्य में फैसला लिये जाने का आश्वासन दिया है. प्रतिकुलपति ने बाद में एमडीडीएम कॉलेज में भी कॉपियों के मूल्यांकन कार्य का औचक निरीक्षण किया.
Advertisement
प्रो वीसी से शिकायत, नहीं आते हैं मुख्य परीक्षक
फोटो :: विवि का लोगो- मामला स्नातक पार्ट टू परीक्षा के कॉपी मूल्यांकन का- विवि मनोविज्ञान केंद्र पर हुई घटना- औचक निरीक्षण के लिए केंद्र पर आयी थी प्रो वीसी- शिक्षकों ने कहा, परीक्षा बोर्ड का है फैसला, नहीं बनाये जायेंगे मुख्य परीक्षकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरविवि मनोविज्ञान विभाग में इन दिनों स्नातक पार्ट टू की कॉपियों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement