– अभियंता पर जांच कार्य से अनुपस्थित रहने का आरोप – अगले आदेश तक मानदेय पर लगी रोक उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिना सूचना के ड्यूटी से गायब मनरेगा के सहायक अभियंता प्रह्लाद कुमार का वेतन अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. उपविकास आयुक्त कॅवल तनुज ने इस संबंध में आदेश जारी कर सहायक अभियंता पर मनरेगा योजना के जांच से अनुस्थित रहने व मोबाइल स्वीच ऑफ रखने की बात कही है. बताया गया है कि मुशहरी के डुमरी पंचायत स्थित महंथ मनियारी में जांच के लिए गठित तकनिकी दल में नामित किया गया था, लेकिन अभियंता जांच के दौरान अनुपस्थित रहे. इस क्रम में सहायक अभियंता से कई बार दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन उनका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला. इस बाबत स्पष्टीकरण पूछने पर अभियंता ने जवाब नहीं दिया है. इसे घोर लापरवाही मानते हुए अभियंता के दिसंबर महीने के मानदेय में से सात दिन के वेतन की कटौती करने का आदेश भी दिया है. पंचायत के पंजी पर बीडीओ का हस्ताक्षर नहीं योजना पंजी पर प्रखंड विकास पदाधिकारी का हस्ताक्षर नहीं होने का मामला सामने आया है. वर्ष 2013- 14 के योजना पंजी पर तत्कालीन बीडीओ के हस्ताक्षर नहीं होने पर वर्तमान बीडीओ ने आपत्ति करते हुए उपविकास आयुक्त को पत्र लिखा है. जिसमें बताया गया है कि 180 योजना पंजी पर हस्ताक्षर नहीं है. सहबाजपुर, शेखपुर, अब्दुलनगर उर्फ माधोपुर, भगवानपुर, पताही, मझौली खेतल, खबड़ा, रोहुआ, मुशहरी उर्फ राधानगर, डुमरी, मनिका विशुनपुर चांद, मणिका हरिकेश, प्रह्लादपुर व बैकटपुर पंचायत के योजना पंजी मे ं हस्ताक्षर नहीं है.
Advertisement
डयूटी से गायब अभियंता का वेतन बंद
– अभियंता पर जांच कार्य से अनुपस्थित रहने का आरोप – अगले आदेश तक मानदेय पर लगी रोक उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिना सूचना के ड्यूटी से गायब मनरेगा के सहायक अभियंता प्रह्लाद कुमार का वेतन अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. उपविकास आयुक्त कॅवल तनुज ने इस संबंध में आदेश जारी कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement