14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनियारी में मौत पर बवाल, नपे थानाध्यक्ष

मुजफ्फरपुर/ मनियारी: मनियारी थाना क्षेत्र का मधौल गांव में शुक्रवार को दिन भर जम कर हंगामा व बवाल हुआ. इसके मूल में सुरेश कुमार गुप्ता की रहस्यमय स्थिति में हुई मौत है, जो गुरुवार की रात किसी समारोह में भाग लेकर सकरा से वापस घर आ रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो […]

मुजफ्फरपुर/ मनियारी: मनियारी थाना क्षेत्र का मधौल गांव में शुक्रवार को दिन भर जम कर हंगामा व बवाल हुआ. इसके मूल में सुरेश कुमार गुप्ता की रहस्यमय स्थिति में हुई मौत है, जो गुरुवार की रात किसी समारोह में भाग लेकर सकरा से वापस घर आ रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सुरेश अपने दो दोस्तों के साथ सकरा गया था.

परिजनों का कहना है, सुरेश की हत्या की गयी है. उन्होंने मनियारी थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है, जिसमें सुरेश के दोनों दोस्तों अनिल कुमार सहनी व राज कुमार सहनी को नामजद किया गया है. दोनों फरार बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, अमरख पंचायत के मधौल का रहनेवाला सुरेश कुमार गुप्ता अपने दो दोस्तों अनिल व राज कुमार के साथ सकरा गया था. तीनों के बीच गहरी दोस्ती थी. इसी वजह से तीनों गांव से सकरा के लिये निकले. सुरेश अलग मोटरसाइकिल पर था, जबकि अनिल व राज कुमार एक मोटरसाइकिल पर सवार थे.

सकरा से रात में वापस आ रहे थे. इसी दौरान अनिल व राज कुमार ने सुरेश के घर पर फोन किया. इन दोनों ने सुरेश के परिजनों को बताया, रामपुर काशी व मुरादपुर के बीच दुर्घटना हो गयी है. इसमें सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया. हम लोग मनियारी पीएचसी में उसका इलाज करवा रहे हैं. आप लोग जल्दी आ जाइये. इस बात की सूचना मिलने के बाद सुरेश के पिता कृष्ण कुमार व भाई अभय अन्य लोगों के साथ घर से पीएचसी के लिए निकले. गांव के कुछ दूर पर पोखर के पास एक टेंपो खड़ा था. इसी में अनिल व राज कुमार थे. इन दोनों ने अनिल के परिजनों से कहा, पीएचसी के डॉक्टर ने सुरेश को मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. आप लोग टेंपो में बैठिये हम इलाज के लिए चलते हैं.

टेंपो जैसे ही मुजफ्फरपुर के लिए चला. सुरेश के पिता ने कृष्णा को शक हुआ. उन्होंने सुरेश का शरीर छुआ तो उसमें किसी तरह की हलचल नजर नहीं आयी. उन्होंने देखा सुरेश की सांस भी नहीं चल रही है. इस पर कृष्णा को विश्वास हो गया कि सुरेश की मौत हो गयी है. इस पर कृष्णा ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. तुम दोनों ने हमारे बेटे की हत्या कर दी है. वह टेंपो को वापस लेकर अपने घर की ओर चले. इसी दौरान अनिल व राज कुमार मौके से मोटरसाइकिल से फरार हो गये.

कृष्णा कुमार जब अपने घर पहुंचे तो उन्होंने वहां से मनियारी थाना प्रभारी जय किशोर कुमार को फोन किया, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. कुछ समय तक पुलिस जब मौके पर नहीं पहुंची तो सुरेश का भाई अभय थाने पर गया, जहां आरोप है, थाना प्रभारी ने उसे माओवादी कह कर पुकारा, जब अभय ने पूरी बात बतायी तो थाना प्रभारी ने कहा, अभी गाड़ी नहीं है. रुको जब गाड़ी आयेगी, तब चलेंगे. इस बीच देर होने लगी तो अभय अपने घर वापस जाना चाह रहा था, लेकिन थाना प्रभारी ने उसे नहीं जाने दिया. इसके बाद उसे घंटों थाने पर बिठाये रखा.

इधर, गुस्साये ग्रामीणों ने सुबह ही आरोपित अनिल कुमार सहनी के घर के बाहर सुरेश के शव को रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जब इसकी सूचना मनियारी थाने को मिली तो थाना प्रभारी एएसआइ शंखनाथ सिंह के साथ मौके के लिए रवाना हुये. लगभग साढ़े नौ बजे वह मौके पर पहुंचे. पहले से लोग पुलिस के रवैये से नाराज थे. थाना प्रभारी को देखते ही लोगों का सब्र जवाब दे गये. लोगों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी.

कुछ ही देर में थाना प्रभारी व एएसआइ को बंधक बना लिया. दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया गया. इस दौरान ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारबेजी कर रहे थे. गुस्साये लोग मौके पर एसएसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. इन लोगों का कहना था, थाना प्रभारी को निलंबित किया जाये व मनियारी में तैनात सभी पुलिस वालों का तबादला किया जाये.
थानाध्यक्ष के बंधक की सूचना पर कुढ़नी, फकुली, तुर्की ओपी, मुशहरी व सकरा थाने सहित सभी शहरी थानाध्यक्ष भी घटनास्थल पर पहुंचे.

ग्रामीणों को लाख समझाने की कोशिश की गयी, लेकिन ग्रामीणों ने किसी की एक नहीं सुनी. लोगों ने थाना प्रभारी व एएसआइ को बंधक बनाये रखा. बाद में कुढ़नी विधायक मनोज कुमार कुशवाहा घटना स्थल पहुंचे. उन्होंने एसएसपी से फोन पर बात की. उन्होंने सीएम के कार्यक्रम सीतामढ़ी में होने का हवाला दिया. उन्होंने एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता को भेजने की बात कही. एएसपी के पहुंचने पर उन्हें भी ग्रामीणों के आक्रोश को ङोलना पड़ा. उन्होंने एसएसपी से बात कर पूरे मामले की जानकारी दी.

वहीं, मौके पर ही प्रभारी थानाध्यक्ष को निलंबित करने की घोषणा की, तब जाकर लोग शांत हुए. किसी तरह थाना प्रभारी को मुक्त कराया गया. इस दौरान पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद देर शाम सुरेश गुप्ता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. तनाव को देखते हुये मधौल गांव में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें