– फोटो है. दीपक. 150322- ममाला औराई पीएचसी में असफल बंध्याकरणऑपरेशन का- बाजपट्टी गांव की रहने वाली है गुंजामुजफ्फरपुर. बंध्याकरण ऑपरेशन में डॉक्टर के असफल रहने के कारण एक महिला जीवन व मौत से जूझ रही है. महिला का कसूर सिर्फ इतना है कि वह पीएचसी में बंध्याकरण ऑपरेशन कराने गयी थी. हैरत की बात है कि प्रशिक्षित डॉक्टर छोटा सा ऑपरेशन करने में नाकामयाब रहे. नतीजा महिला को गंभीर स्थिति में रविवार को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. औराई प्रखंड के बाजपट्टी गांव निवासी विनय गुप्ता की पत्नी गुंजा देवी(28) औराई पीएचसी में बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए शनिवार दोपहर को भरती हुई. इसके बाद शाम पांच बजे के करीब औराई पीएचसी प्रभारी डॉ आरएन शर्मा ने किया ऑपरेशन किया. लेकिन, उस महिला का ऑपरेशन सफल नहीं हो सका. इसके बाद आनन-फानन में चिकित्सक ने ऑपरेशन पर स्टीच लगा दिया. फिर रविवार की सुबह सरकारी एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेज दिया, जहां महिला का सफल ऑपरेशन डॉ एसएन चौधरी ने किया.18 घंटा बाद मौत के मुंह से निकली गंुजा दवा दुकानदार विनय गुप्ता की पत्नी लगभग 18 घंटा तक जिंदगी व मौत के बीच झूलती रही. उसका ऑपरेशन शनिवार शाम पांच बजे हुआ था. लेकिन, वह सफल नहीं हो सका. इसके बाद से वह कराहती रही. लेकिन, रविवार दोपहर को महिला का सफल ऑपरेशन किया गया. इसके बाद उसे महिला वार्ड में रखा गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
डॉक्टर की लापरवाही से मौत से जूझ रही महिला
– फोटो है. दीपक. 150322- ममाला औराई पीएचसी में असफल बंध्याकरणऑपरेशन का- बाजपट्टी गांव की रहने वाली है गुंजामुजफ्फरपुर. बंध्याकरण ऑपरेशन में डॉक्टर के असफल रहने के कारण एक महिला जीवन व मौत से जूझ रही है. महिला का कसूर सिर्फ इतना है कि वह पीएचसी में बंध्याकरण ऑपरेशन कराने गयी थी. हैरत की बात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement