उत्तर भारत की ठंड व बर्फीली हवा पछिया के साथ आयीदिन की ठंड में होगा और इजाफा, लोगों की बढ़ेंगी मुश्किलें वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरठंड फिर से लौट आयी है. लोगों को एक सप्ताह पूर्व लगा था कि ठंड अब समाप्त हो गयी है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पछिया हवा फिर अपने साथ हाड़ गलाने वाली ठंड वापस लेकर आयी है. इसकी वजह से शनिवार को दिन का तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर कर 13.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, दिनभर आसमान बादल से ढंका रहा. इसके कारण तापमान काफी गिर गया. इसकी वजह से शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को दिनभर काफी ठंड रही. दिन के तीन बजे के बाद ठंड और अधिक बढ़ गयी. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि पछिया हवा अपने साथ अधिक ठंड लेकर आयी है. उत्तर भारत की भीषण ठंड व बर्फ वाली हवा पछिया के साथ बिहार में चली आयी है. इसलिए अभी ठंड यहां कुछ दिन और रह सकती है. रात में बादल रहने के कारण तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा जो सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. दोपहर की आर्द्रता 60 प्रतिशत व सुबह व रात की आर्द्रता 68 फीसदी रही. दिन में एक घंटा से भी कम समय तक धूप निकली. मौसम विभाग का कहना है कि आसमान में बादल अभी छाया रहेगा. इसलिए दिन का तापमान और गिर सकता है. यानी दिन में ठंड और बढ़ सकती है. जैसे ही बादल हटेगा, धूप निकलने के बाद तापमान बढ़ सकता है. अधिकतम तापमान में सुधार के साथ ही मौसम में सुधार होगा. शुक्रवार को दिन का तापमान 18 डिग्री और रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
Advertisement
फिर आयी हाड़ कंपाने वाली ठंड, पारा आठ डिग्री गिरा
उत्तर भारत की ठंड व बर्फीली हवा पछिया के साथ आयीदिन की ठंड में होगा और इजाफा, लोगों की बढ़ेंगी मुश्किलें वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरठंड फिर से लौट आयी है. लोगों को एक सप्ताह पूर्व लगा था कि ठंड अब समाप्त हो गयी है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पछिया हवा फिर अपने साथ हाड़ गलाने वाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement