फोटो दीपक 27- सरैयागंज में मनायी गयी स्वतंत्रा सेनानी पं.भूरामल की जयंतीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं.भूरामल शर्मा की 160वीं जयंती बुधवार को सरैयागंज स्थित पं.संतोष शर्मा के आवास पर मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र झा ने पं.भूरामल को जंगे आजादी का पुरोधा बताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वतंत्रता सेनानी राम संजीवन ठाकुर ने कहा कि पं.भूरामल के नेतृत्व में हम लोगों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आंदोलन किया था. विशिष्ट अतिथि रवींद्र नाथ सिंह ने कहा कि पं.भूरामल की देन नवयुवक समिति ट्रस्ट, बिहार का प्रथम खादी बिक्री केंद्र व शहीद स्मारक भवन युवाओं का सदैव मार्गदर्शन करता रहेगा. समारोह में पुष्पा प्रसाद, उदय नारायण सिंह, देवव्रत सिंह अकेला, शैलेंद्र नाथ त्रिपाठी, डॉ मनोज कुमार, डॉ जाहिर हुसैन, जयमंगल प्रसाद, एचएल गुप्ता, कृष्ण मोहन मिश्र, डॉ भोला झा, हरि किशोर सिंह, सच्चिदानंद तिवारी, अशेश्वर राय, अलख निरंजन प्रसाद, रंजीत कुमार, सुरेंद्र ठाकुर, डॉ फिरोजुद्दीन फैज, प्रमोद नारायण मिश्र, रामचंद्र प्रसाद भाष्कर, हरिहरनाथ मिश्र, ओम प्रकाश सिंह, शरद झा, पिंकू श्रीवास्तव, चंद्र भूषण पांडेय, अलख निरंजन प्रसाद ने भी विचार व्यक्त किये. सभी लोगों को पं.भूरामल के प्रपौत्र पं.संतोष शर्मा ने अंगवस्त्र व गांधी टोपी देकर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन यशपाल शर्मा ने किया.
Advertisement
आजादी की लड़ाई के पुरोधा थे पं.भूरामल
फोटो दीपक 27- सरैयागंज में मनायी गयी स्वतंत्रा सेनानी पं.भूरामल की जयंतीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं.भूरामल शर्मा की 160वीं जयंती बुधवार को सरैयागंज स्थित पं.संतोष शर्मा के आवास पर मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र झा ने पं.भूरामल को जंगे आजादी का पुरोधा बताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement