11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं लिया सबक, सोमवार को समाहरणालय में नहीं थी सुरक्षा

मुजफ्फरपुर: रात के लगभग दस बजे हैं. समाहरणालय के अंदर बिल्कुल सूनसान है. अंदर ट्रेजरी में चार सिपाही तैनात हैं. आवाज सुनने पर वे बाहर निकलते हैं. डीएम ऑफिस के पीछे ट्रेजरी है. उसके बगल में योजना भवन, सामने की बिल्डिंग में अन्य ऑफिसों के साथ बाल कल्याण इकाई का दफ्तर भी है. ये पूरा […]

मुजफ्फरपुर: रात के लगभग दस बजे हैं. समाहरणालय के अंदर बिल्कुल सूनसान है. अंदर ट्रेजरी में चार सिपाही तैनात हैं. आवाज सुनने पर वे बाहर निकलते हैं. डीएम ऑफिस के पीछे ट्रेजरी है. उसके बगल में योजना भवन, सामने की बिल्डिंग में अन्य ऑफिसों के साथ बाल कल्याण इकाई का दफ्तर भी है. ये पूरा इलाका सुनसान है.

सामने जिला परिषद मार्केट की चाहरदीवारी है और सड़क दाहिनी ओर मुड़ी है. इसके लगभग दस मीटर के बाद ही वो बिल्डिंग है, जिसमें रविवार की रात लगभग दस बजे के आसपास ही नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना हुई है. ऑफिस में ताला लगा हुआ है. इस बिल्डिंग को अभी आपदा विभाग के गोदाम के रूप में प्रयोग किया जाता है. इसी के एक कमरे में एडीएम का चालक जीतेंद्र पासवान रहता था. यहां कोई सुरक्षाकर्मी या गार्ड मौजूद नहीं है.

इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं होना सवाल खड़े करता है? जिस कमरे में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया, उसके ठीक सामने एनआइसी है, जहां से वीडियो कांफ्रेंसिंग होती है. इसी बिल्डिंग के नीचे वाले तल्ले में उप समाहर्ता नुरुल शिवली का ऑफिस है, हालांकि बताते है कि अब उप समाहर्ता इस ऑफिस में नहीं बैठते हैं. इसके आसपास पूरा सुनसान इलाका है.

इस ओर से जिला परिषद मार्केट में आने-जाने के लिए चाहरदीवारी को लांघ कर लोग आते-जाते हैं. सुविधा के लिए एक जगह पर मिट्ठी का ढेर लगा दिया गया है. इसके बगल में ही पांडेय ढाबा है, जहां सोमवार की रात भी हलचल है. इससे लगता है कि रविवार की रात यहां हलचल रही होगी. लोग इधर-उधर दिखते हैं, जो लोग ढाबे में खाना खाने आये हैं, वो जा रहे हैं. आसपास के लोग इस इलाके को ठीक नहीं कहते हैं. हालांकि कुछ मीटर की दूरी पर दर्जनों की संख्या में रिक्शा चालक रहते हैं. विभिन्न दुकानों में काम करनेवाले लोग भी दुकानों के बाहर सोते हैं. कुछ लोग दुकानों के अंदर भी सोते हैं, लेकिन इस इलाके को अच्छे लोगों का नहीं माना जाता है. यहां अक्सर लोग शराब के नशे में देखे जाते हैं. एक होटल में काम करनेवाला कर्मचारी कहता है कि यहां अच्छा काम नहीं होता है. पहले से भी यहां कुछ अनैतिक काम होते रहे हैं. वो कर्मचारी खुद को भी पाक साफ नहीं बताता है.

यहां उक्त युवती व उसका साथी विनोद कैसे पहुंचे. ये गंभीर जांच का विषय है, कुछ लोगों का कहना है कि आरोपित चालक ही दोनों को इस ओर लेकर आये थे. ये लोग स्टेशन परिसर से ही दोनों के पीछे लग गये थे. बताते हैं कि सभी पांचों आरोपितों ने शराब पी रखी थी. ये लोग रोज स्टेशन परिसर में ही रहते हैं, तो इन्हें आसपास के लोग पहचानते हैं. इनकी गतिविधियों पर किसी ने शक भी नहीं किया. माना जा रहा है कि इसी वजह से जब ये लोग उक्त युवती व विनोद को लेकर जा रहे थे, तो किसी ने ध्यान नहीं दिया. जिस स्थान पर गैंग रेप हुआ है, उसकी स्टेशन से दूरी लगभग पांच सौ मीटर के आसपास होगी, यहां आने में कुछ मिनट का समय लगता है. स्टेशन परिसर से बाहर निकलने के बाद सामने होटल हैं. उसके आसपास जिला परिषद की मार्केट है. बगल में जिला परिषद का ऑफिस भी है. इसके सटा समाहरणालय का इलाका है. जिला परिषद बाजार की तरफ से समाहरणालय में जाने के लिए जो चाहरदीवारी है. उसकी ऊंचाई बमुश्किल से ढाई फुट के आसपास है. इसको कोई भी व्यक्ति आसानी से लांघ सकता है. नीचे उतरने की गहराई लगभग चार फुट के आसपास है, लेकिन मिट्टी की बोरी रखी है, जिससे ये ऊंचाई लगभग तीन फुट रह जाती है. कहते हैं, पहले कोई आरोपित उस पर कूद गया होगा, उसके बाद उसने नीचे से युवती को पकड़ा होगा, तब अन्य आरोपित उसके पीछे गये होंगे, क्योंकि जिला परिषद की ओर से जो गेट समाहरणालय में जाने के लिए लगा है, उसके बारे में कहा जाता है कि वो लगातार बंद रहता है. आसपास के लोग कहते हैं कि स्टेशन से समाहरणालय आने व जानेवाले लोग दिन में भी इसी चाहरदीवारी को लांघ कर जाते हैं.

यहां एक सवाल और उठता है जिस स्थान पर उक्त घटना हुई है. उससे लगभग पचास से पचहत्तर मीटर की दूरी पर ट्रेजरी है, जिसमें कई गार्ड ड्यूटी पर 24 घंटे रहते हैं. रात के समय पास में हलचल हो रही थी, लेकिन गार्डो को पता नहीं चला. यहां चर्चा इस बात की भी थी कि उक्त युवती को बोलेरो में बैठा कर लाया गया था, लेकिन इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की, लेकिन समारहणालय परिसर में जिस तरह की घटना हुई, उसको लेकर स्टेशन परिसर में सोमवार को चर्चा हो रही थी. जिला परिषद मार्केट के दुकानदारों में भी दिन भर इस बात को लेकर चर्चा हो रही थी. रात के समय आसपास के दुकानदार इसके बारे में बात कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें