मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के कल्याणी चौक स्थित शुक्ला मार्केट में चोरों ने एक साथ तीन मोबाइल दुकान का शटर तोड़ कर लाखों रुपये नगद समेत करीब पांच लाख से अधिक संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. वही एक दुकान का ताला नहीं टूट पाने से चोरी की घटना नहीं हो सकी. सूचना मिलने पर पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की.
जानकारी के अनुसार, कल्याणी चौक के पास शुक्ला मार्केट है. अतिसुरक्षित इस मार्केट में ज्यादातर मोबाइल की दुकान है. बुधवार की रात चोरों ने मार्केट में अंदर घुसने के लिए लगा शटर का ताला तोड़ दिया. वही मार्केट में स्थित दुकान मोबाइल इंडिया का शटर तोड़ कर 2 लाख 11 हजार रुपये नगद, करीब डेढ लाख रुपये मूल्य का मोबाइल सहित पौने चार लाख की संपत्ति की चोरी कर ली.
गुरुवार की सुबह मार्केट के प्रबंधक प्रमोद कुमार ने दुकानदार गणोश चौधरी को दुकान का शटर टूटे होने की सूचना दी. दुकान में चोरी की सूचना मिलते ही वह भाग कर पहुंचे.
मार्केट के अंदर दूसरी दुकान मोबाइल हर्ट का शटर तोड़ कर चोरों ने 6 पीस कीमती मोबाइल की चोरी कर ली. दुकानदार सन्नी ने बताया कि एक मोबाइल की कीमत 30 से 35 हजार रुपये थी.
उनके दुकान से करीब दो लाख रुपये की मोबाइल चोरी हुई है. वही जय माता दी दुकान से चोरों ने 19 हजार नगद व मोबाइल की चोरी की है. दुकानदार विकास भी दुकान का शटर टूटे की सूचना पर भाग कर पहुंचे. मार्केट के अंदर एक अन्य दुकान मोबाइल वर्ल्ड का चोर शटर नहीं तोड़ पाये.
बताया जाता है कि मार्केट में स्थित दुकान की सुरक्षा के प्राइवेट गार्ड की भी डयूटी रहती है. लेकिन मोतीपुर का रहने वाला गार्ड विवेक दो माह से छुट्टी पर है. सूचना मिलने पर नगर पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की.