– जिले के सभी बालू कटाई की हुई नीलामी – तय राशि में हर साल बीस प्रतिशत की होगी वृद्धि – अब पांच साल बाद होगी नीलामी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जिले के अंतर्गत सभी नदियों के बालू कटाई के लिए मंगलवार को नीलामी हुई. सभी घाटों का कुल दो करोड़ छह लाख में ठेका दिया गया.अहियापुर शेखपुर निवासी उमेश कुमार ने सबसे अधिक बोली लगाते हुए ठेका अपने नाम कर लिया. पिछले वर्ष दो भाग में नीलामी की गयी थी. विगत साल बालू घाटों की नीलामी 77 लाख में किया गया था. जिला खनन विभाग को चालू वित्तीय वर्ष 2014-15 में 18 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया है. अभी तक विभाग को छह करोड़ राशि प्राप्त हुआ है. बालू कटाई, चिमनी व सड़क निर्माण एजेंसी से यह राशि मिली है. इसमें ग्रामीण कार्य विभाग से 1.25 करोड़ रॉयल्टी मिला है. अब हर साल नहीं होगी नीलामीबालू खनन के नये नियम के अनुसार हर साल बालू घाटों की नीलामी नहीं होगी. प्रत्येक साल नीलामी की राशि में बीस प्रतिशत तक की वृद्धि होगी. पांच वर्ष के बाद ही फिर से नीलामी होगी. इस दर जिले में पांचवें वर्ष में यह राशि चार करोड़ तक पहुंच जायेगा. इन स्थानों पर नहीं कटेगी मिट्टी सुरक्षा के दृष्टिकोण से सार्वजनिक स्थलों पर बालू कटाई पर सख्ती से रोक लगा दिया गया है. पुल – पुलिया, एनएच, श्मशान घाट, मंदिर व मसजिद के एक हजार फीट की दूरी को खनन कार्य से वर्जित किया गया है. प्रतिबंधित क्षेत्र में मिट्टी कटाई करने पर कड़ी कार्रवाई होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
दो करोड़ छह लाख में बालू घाटों की हुई नीलामी
– जिले के सभी बालू कटाई की हुई नीलामी – तय राशि में हर साल बीस प्रतिशत की होगी वृद्धि – अब पांच साल बाद होगी नीलामी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जिले के अंतर्गत सभी नदियों के बालू कटाई के लिए मंगलवार को नीलामी हुई. सभी घाटों का कुल दो करोड़ छह लाख में ठेका दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement