मुजफ्फरपुर: पाइप लाइन लिकेज की समस्या से शहर पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. नगर निगम प्रशासन ने सिकंदरपुर बांध की सुरक्षा को देखते हुए सिकंदरपुर स्थित पंप को बंद कर दिया है. निगम के जलकार्य विभाग के अनुसार सिकंदरपुरबांध से हो कर निकलने वाली जलापूर्ति पाइप लाइन से कई जगहों पर पानी का रिसाव हो रहा है. लिकेज के कारण बांध पर खतरा को देखते हुए मिट्टी न धंसे, इसके लिए मंगलवार को पंप हाउस को बंद कर दिया गया. ताकि पाइप लाइन से आपूर्ति न हो सके.
इधर, जलकार्य अधीक्षक उदय शंकर प्रसाद सिंह ने बताया की दाउदपुर के पास बांध में लिकेज का पता चला है. जिसकी मरम्मती का काम पाइप लाइन से जुड़े कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है. इधर, सिकंदरपुर से दाउदपुर तक जलकार्य विभाग के कर्मचारियों को लिकेज खोजने के लिए भी लगाया
गया है. जानकारी के अनुसार बांध के इलाके में जलकार्य विभाग को एक साथ कई जगहों पर लिकेज की शिकायत मिली है. शहरी क्षेत्र में सभी पाइप लाइन के इंटर कनेक्शन होने के कारण पानी सभी जगहों से हो कर गुजरता है. वहीं स्थानीय पंप के बंद हो जाने से पानी का दबाव काफी कम हो जाता है. बता दें कि फेज टू के तहत बांध से होकर पाइप लाइन बिछाया गया था.
पंप बंद होने से पानी का संकट
सिकंदरपुर पंप के बंद होने से पंप से जुड़े इलाकों में लोगों को पानी का संकट दिन-भर ङोलना पड़ा. लोग सुबह से पानी के इंतजार में नलका पर खड़े थे. लेकिन निर्धारित समय पर लोगों को पानी नहीं मिल सका. पंप बंद होने की वजह से करीब दस हजार लोगों के सामने पानी का संकट उत्पन्न हो गया है.